Greater Noida News : नॉलेज पार्क स्थित होम्योपैथिक कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही एक छात्रा ने कैब चालक पर मारपीट और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रा ने शिकायत में बताया कि चालक उसे हाईवे से जंगल की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए छेड़छाड़ का प्रयास किया।
क्या है पूरा मामला
फरीदाबाद की रहने वाली पीड़िता नॉलेज पार्क स्थित कॉलेज में इंटर्नशिप कर रही है। वह बुधवार को फरीदाबाद से नोएडा आ रही थी। सेक्टर-37 से उसने कॉलेज पहुंचने के लिए एक कैब बुक की। छात्रा ने बताया कि जब गाड़ी सेक्टर-144 के पास नलगढ़ा गांव के हाईवे पर पहुंची तो चालक ने वाहन को जंगल की तरफ मोड़ दिया।
पीड़िता ने लाइव लोकेशन शेयर की
छात्रा ने इसका विरोध करते हुए चालक से सफाई मांगी, लेकिन उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बजाय वह बहाने बनाने लगा। स्थिति को भांपते हुए छात्रा ने तुरंत अपने दोस्तों को अपनी लाइव लोकेशन भेज दी और अनहोनी की आशंका जताई। साथ ही उसने चालक का वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
नलगढ़ा गांव के पीड़िता को छोड़कर आरोपी फरार
वीडियो बनाए जाने पर आरोपी भड़क उठा। उसने छात्रा के साथ मारपीट की। उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की और छेड़छाड़ का प्रयास किया। हालांकि, छात्रा द्वारा दोस्तों को लोकेशन भेजे जाने की जानकारी मिलने पर चालक घबरा गया और सेक्टर-144 के नलगढ़ा गांव के अंडरपास के नीचे उसे छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
छात्रा की शिकायत पर सेक्टर-142 थाना पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि चालक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में चालक ने दावा किया है कि वह सीएनजी भरवाने के लिए हाईवे से नीचे उतरा था। इसी बीच छात्रा और चालक के बीच विवाद हो गया। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।