Noida News : फिलहाल नोएडा में रह रही नार्थ-ईस्ट की निवासी युवती ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है, "शहर में महिलाओं की सुरक्षा से पुलिस खिलवाड़ कर रही है। कभी मेरी शिकायत पर झूठी रिपोर्ट लगा रही है तो कभी मुझे थाने से भगाया जा रहा है। मदद नहीं मिली तो कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट ने सख्ती के साथ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।" वह आगे कहती हैं, "मैं नार्थ-ईस्ट की निवासी हूं, शायद इसी कारण पुलिस हमें गंभीरता से नहीं लेती है। हमें महिला पुलिस अफसर भी अजीब सी नज़रों से देखती हैं। वह मेरे ऊपर दवाब बना रही हैं कि आरोपी से फैसला कर लूं।"
"मणिपुर की रहने वाली है युवती"
युवती मूल रूप से मणिपुर की रहने वाली है। उसने बताया, "मेरी मुलाकात वर्ष 2021 में पंजाब के रहने वाले युवक से हुई थी। मैं और वह पंजाब की एक कंपनी में काम किया करते थे। वहीं पर हम दोनों की मुलाकात हुई और गहरी दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए। उसने शादी करने का वादा किया था।" युवती का आरोप है कि बीते 12 मई 2022 को हरजोत ने उसको मिलने के लिए बुलाया और वहां पर उसके साथ रेप किया। जब उसने विरोध किया तो आरोपी युवक ने शादी करने का वादा किया। लड़की का कहना है, "उसने इस झूठ के सहारे मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। मैं कुछ दिन नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र में आकर रहने लगी। इसी बीच मैं गर्भवती हो गई।"
"मेरा गर्भपात करवाया गया"
पीड़िता ने कोर्ट को आगे बताया कि आरोपी युवक ने उसको गर्भपात करने के लिए कहा था। कहा था कि गर्भपात करवाने के कुछ दिन बाद ही वह उससे शादी कर लेगा। जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को गर्भपात की गोली खिला दी। उसके बावजूद आरोपी ने उसके साथ रेप किया और फिर उसको छोड़कर भाग गया। इस मामले की शिकायत रेप पीड़िता ने नोएडा पुलिस से की। पीड़िता ने जिला न्यायालय को बताया कि वह पुलिस के पास गई थी, लेकिन पुलिस ने उसको थाने से भगा दिया था। इस वजह से कोर्ट की शरण लेनी पड़ी है। वह कहती हैं, "कोर्ट के आदेश पर पुलिस को मजबूरी में मुकदमा दर्ज करना पड़ा, लेकिन अभी तक उसको गिरफ्तारी नहीं हुई है। थाना फेस-3 में आईपीसी की धाराओं 376, 313, 504, 506 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज है।"
"अब पुलिस बना रही फैसले का दवाब"
पीड़िता का कहना है, "अभी तक थाना फेज-3 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। लगातार मुझे अभियुक्त की तरफ से धमकी दी जा रही है। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर आये दिन समझौते का दबाव बना रही है। आईओ बोल रही है कि तेरे मुकदमे में कुछ नहीं होगा। फैसला कर ले।"
"नॉर्थ-ईस्ट से हूं तो भेदभाव हो रहा है"
पीड़िता ने नोएडा पुलिस से सवाल पूछा है, "क्या ऐसे ही नोएडा पुलिस काम करती है? मैं नार्थ-ईस्ट की लड़की हूं, क्या इसलिए ये भेदभाव हो रहा है? मैंने थाना अध्यक्ष को भी इसकी शिकायत करी है, कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। थाना फेज-3 की पुलिस अभियुक्त से मिली हुई है।"