- साल 2016 में छात्रा से शिक्षक ने किया बैड टच, छात्रा ने पढ़ाई छोड़ी
- साल 2020 में एमफिल की छात्रा से प्रोफेसर ने की छेड़छाड़
-दो महीने से पीड़िता न्याय के लिए भटकती रही
Greater Noida News : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर ऐनपी मेलकानिया पर एक पीएचडी छात्रा से यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में ईकोटेक एक कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो महीने तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि अगर वह इस मुद्दे को आगे बढ़ाएगी तो उसकी पीएचडी खतरे में पड़ जाएगी। पीड़िता की बहन ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि डीन ने छात्रा को अपने कार्यालय में बुलाकर अश्लील कमेंट्स किए और अनुचित व्यवहार किया। उन्होंने कथित तौर पर छात्रा से कहा, "छह इंच का तो घुस जाता होगा इस जींस के अंदर।" बाद में उन्होंने अपनी बात को पलटते हुए कहा कि वे मोबाइल फोन की बात कर रहे थे।
डीन को संरक्षण देने में जुटे
विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) का गठन किया था। हालांकि, पीड़ित पक्ष का आरोप है कि यह कमेटी केवल औपचारिकता थी और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उनका यह भी आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोग आरोपी डीन को संरक्षण दे रहे हैं।
पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
यह पहली बार नहीं है जब गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय इस तरह के विवाद में फंसा है। 2016 में एक छात्रा के साथ एक शिक्षक द्वारा अनुचित व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद छात्रा ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। 2020 में भी एक एमफिल छात्रा के साथ एक प्रोफेसर द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया था। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जांच जारी है। हालांकि, यह जांच पिछले दो महीनों से चल रही है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।