55 लाख की दुकान 81 लाख में बिकी, दिखा नोएडा एयरपोर्ट का असर

यमुना प्राधिकरण स्कीम सफल : 55 लाख की दुकान 81 लाख में बिकी, दिखा नोएडा एयरपोर्ट का असर

55 लाख की दुकान 81 लाख में बिकी, दिखा नोएडा एयरपोर्ट का असर

Google Photo | Yamuna Authority

Greater Noida News : यमुना प्राधिकरण द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-22डी में निकाली गई दुकानों की योजना बेहद सफल रही। नीलामी के जरिए इन दुकानों को औसत आधे से ज्यादा रेट पर बेचा गया है। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-22डी में 31.22 वर्ग मीटर के 6 दुकान प्लॉट निकाले थे, जिनकी रिजर्व कीमत 55,39,144 रुपये रखी गई थी। लेकिन नीलामी में इन दुकानों की बिक्री 81,44,944 रुपये में हो गई। जो रिजर्व रेट से लगभग 47% अधिक है।

6 दुकानों के लिए 15 आवेदन आए
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि इन दुकानों के लिए कुल 15 आवेदन आए थे। नीलामी प्रक्रिया के बाद शुक्रवार को सभी छह दुकानों का आवंटन कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित एयरपोर्ट के निकट स्थित होने के कारण इन दुकानों की मांग अधिक रही।

जल्द उड़ेंगे हवाई जहाज
आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जेवर में चल रहा है। इसी वर्ष 2024 के अंत तक नोएडा एयरपोर्ट से हवाई जहाज उड़ने लगेंगे। ऐसे में एयरपोर्ट के आसपास की संपत्तियों की कीमतें बढ़ने की उम्मीद है। इस दृष्टि से सेक्टर-22डी की यह दुकान बिक्री बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.