दादरी विधायक के फर्जी लेटर हेड और मुहर से बनाये जा रहे थे आधार कार्ड

बड़ा खुलासा : दादरी विधायक के फर्जी लेटर हेड और मुहर से बनाये जा रहे थे आधार कार्ड

दादरी विधायक के फर्जी लेटर हेड और मुहर से बनाये जा रहे थे आधार कार्ड

Tricity Today | Symbolic Photo

- पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार में लेकर कर रही है पूछताछ
- पुलिस को शिकायत मिली कि पैसे लेकर आधार बनते हैं
- छापामारी में कम्प्यूटर, कई मुहर और सामान बरामद

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में एक और अवैध धंधा सामने आया है। कोतवाली दादरी क्षेत्र के मोहल्ला नई आबादी में जन सुविधा केन्द्र पर फर्जी तरीके से दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर के लेटर पैड और मुहर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, दादरी विधायक ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं है। आरोपियों के पास से दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक यूनुस आलम के लेटर पैड भी बरामद हुए हैं।

कोतवाली दादरी प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि दादरी विधायक तेज पाल नागर के बेटे दीपक नागर ने शिकायत की थी कि कस्बे में स्थित के जन सेवा केन्द्र पर अवैध वसूली कर आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। उसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर और दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक हाजी यूनुस के नाम से नकली मुहर व लेटर पैड इस्तेमाल किए जाते हैं। इस पर पुलिस ने मंगलवार देर शाम जन सेवा केंद्र पर छापा मारकर शोएब मालिक और उसके एक साथी सरफ़राज़ निवासी नई आबादी, दादरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, कई मुहर व लेटर पैड बरामद किए हैं। पुलिस यूपीए से पूछताछ कर यह पता लगाने प्रयास कर रही है अब तक इन लोगों ने फर्जी तरीके से कितने आधार कार्ड बनाए हैं और उनके साथ कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.