कलौंदा गांव में की छापेमारी, बकाएदारों पर चला हंटर

ग्रेटर नोएडा में बिजली निगम एक्शन : कलौंदा गांव में की छापेमारी, बकाएदारों पर चला हंटर

कलौंदा गांव में की छापेमारी, बकाएदारों पर चला हंटर

Google Images | Symbolic Image

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में जारचा थाना क्षेत्र के कलौंदा गांव में बिजली निगम की टीम बकाएदारों पर कार्रवाई की है। साथ ही बिजली चोरी करने वालों को टाइट किया है। टीम ने करीब 24 से अधिक बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके बिजली कनेक्शन काट दिए।। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दी। 

बिजली चोरी और बकाएदारों पर कसा शिकंजा
थाना जारचा क्षेत्र के कलौंदा गांव में विजिलेंस टीम और बिजली निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरी और बकायेदारों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बकायेदारों और बिजली चोरी में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम और बिजली विभाग के अधिकारियों ने 24 से अधिक बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके बिजली कनेक्शन काट दिए। 

बिजली चोरी करने पर होगी सख्त कार्रवाई
विजिलेंस टीम में प्रभारी रामानंद कुशवाह का कहना है कि इस दौरान टीम कई घंटे तक गांव में रही और लोगों के बिजली कनेक्शन भी चेक किए। उन्होंने सभी लोगों को बिजली चोरी नहीं करने की हिदायत दी है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि अगर ऐसा करते पाए गए सख्त कार्रवाई की जाएगी। विशेष अभियान के तहत विजिलेंस टीम में प्रभारी रामानंद कुशवाह, उपखंड अधिकारी जयहिंद सिंह, जेई विमलेश आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.