गौतमबुद्ध नगर में गैर रजिस्टर्ड एकेडमी और एसोसिएशन पर होगी कार्रवाई, शासन के आदेश पर जांच शुरू

बड़ी खबर : गौतमबुद्ध नगर में गैर रजिस्टर्ड एकेडमी और एसोसिएशन पर होगी कार्रवाई, शासन के आदेश पर जांच शुरू

गौतमबुद्ध नगर में गैर रजिस्टर्ड एकेडमी और एसोसिएशन पर होगी कार्रवाई, शासन के आदेश पर जांच शुरू

Google Image | Symbolic Photo

ग्रेटर नोएडा : खेलों को बढ़ावा देने के लिए शासन के आदेश खेल विभाग तैयारियों लगा गया है। युवा खिलाडियों की प्रतिभा को निखारने के लिए विभाग रूपरेखा बना रहा हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना पंजीकरण के चला रही एकेडमी, संघ और एसोसिएशन के खिलाफ कारवाई के लिए तैयार कर रहा है। विभाग के पास अभी सिर्फ आठ एसोसिएशन पंजीक्रत हैं। इसके लिए एक साल की रूपरेखा तैयार की जा रही हैं। एकेडमी और एसोसिएशन व संघ संचालकों को बच्चों व आयोजन से जुडी जानकारी देनी होगी।  

ऐसे एकेडमी और एसोसिएशन पर होगी कार्रवाई
बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खिलाडियों को प्रशिक्षण देने के लिए कदम-कदम पर एकेडमी और एसोसिएशन बने हुए है। इसमें कई ऐसे है, जो बिना पंजीकरण के खिलाडियों से प्रशिक्षण देने के लिए मोटी रकम वसूल रहे है लेकिन उनके आगे खेल में प्रतिभाग करने का मौक़ा नहीं देते है। इससे खिलाड़ी पूरी मेहनत करने के बाद भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग नहीं कर पाते है। इनके खिलाफ जिला खेल विभाग रुपरेखा कर रहा है।

शासन के आदेश पर जांच शुरू
जिला क्रीडा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि जिले में विभिन्न खेलों के लिए स्कूल, ग्राउंड और अन्य जगहों पर एकेडमी और एसोसिएशन चला रही है। इसमें खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के देने के साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन के नाम पर वसूली जा रही है। साथ ही कई अकैडमी और एसोसिएशन पंजीक्रत भी नहीं है, ऐसे लोगों के लिए शासन के आदेश पर जांच की जा रही है। इसके लिए अकैडमी, संघ व एसोसिएशन संचालकों विभाग बच्चों के साथ अन्य जानकारी देनी होगी। 

मोटी रकम वसूलते हैं एकेडमी और एसोसिएशन
उन्होंने बताया कि जिले में जिला स्तर पर कोई एसोसिएशन खिलाड़ी से ट्रायल के 200 रूपये फीस ले सकता हैं। वही राज्य स्तर पर 500 रुपये ट्रायल के लिए जा रहे है। पूर्व में भी पैसे अधिक लेने की शिकायत मिली है, जिसको संज्ञान में रखते हुए एकेडमी व एसोसिएशन से संपर्क किया जा रहा है। साथ ही नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

200 खिलाड़ी हुए थे ठगी के शिकार
जानकारी के मुताबिक़ 13 नवंबर 2018 नोएडा स्टेडियम में प्रो-कबड्डी लीग में केबीडी जूनियर के ट्रायल नाम पर करीब 200 जूनियर खिलाडी ठगी के शिकार हुए थे। आरोप है कि ट्रायल के नाम पर उनसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर 500- 500 रुपये वसूल लिए गए। इसके बाद उन्हें ट्रायल देने के लिए नोएडा स्टेडियम में बुलाया गया। जब खिलाड़ी पहुंचे तो उन्हें वहां कोई आयोजक नहीं मिला। इनमें मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, गुजरात, पंजाब और हरियाणा, मुंबाई, उड़ीसा, कोलकाता आदि स्थानों के लड़के-लड़कियां शामिल थे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.