पति-पत्नी मांग रहे तलाक, मोबाइल की वजह से परिवार वाले परेशान

Reels की लत से हो रहे रिश्ते खराब : पति-पत्नी मांग रहे तलाक, मोबाइल की वजह से परिवार वाले परेशान

पति-पत्नी मांग रहे तलाक, मोबाइल की वजह से परिवार वाले परेशान

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : कहा जाता है कि हर किसी चीज की लत बुरी होती है। चाहे फिर वह काम की हो या फिर मोबाइल की। अगर आप जरूरत से ज्यादा काम करोगे तो शरीर खराब हो जाएगा और अगर जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाओगे तो रिश्ते खराब हो जाएंगे। यह बात हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि नोएडा में कुछ ऐसे मामले आए हैं, जिसकी वजह से ऐसा कहा जा रहा है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले समय में मोबाइल की वजह से रिश्ते खराब होने लगेंगे और नौबत तलाक तक आ जाएगी। 

छोटी-छोटी बात पर लड़ाई शुरू
सपना (बदला हुआ नाम) का कहना है कि उनकी बेटी है। उनकी बेटी की शादी 3 साल पहले सूरज के साथ हुई थी। दोनों को शॉर्ट वीडियो देखने की लत थी। सुबह से शाम तक मोबाइल में घुसे रहते थे। उनकी बेटी और दामाद दोनों नौकरी करते हैं। सुबह नौकरी जाने से पहले मोबाइल चलाते थे और नौकरी से आने के बाद भी यही हाल होता था। एक-दूसरे से छोटी-छोटी बात पर लड़ाई झगड़े करते हैं। आज नौबत इतनी बढ़ गई है कि उनकी बेटी तलाक मांग रहे हैं।

काउंसलिंग के बाद भी कोई फायदा नहीं
आशु यादव (बदला हुआ नाम) का कहना है कि मेरी बेटे की उम्र 28 साल है। उसकी शादी हो चुकी है। शादी से पहले उनका बेटा फोन बहुत चलाता था। उन्होंने सोचा था कि शादी के बाद उनका बेटा बदल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शादी के बाद भी फोन चलाने की लत लगी रही। उन्होंने अपने बेटे की काउंसलिंग भी कार्रवाई, लेकिन उससे भी उनके बेटे की हालत ठीक नहीं हो रही है।

लोग कर रहे हैं अपना समय बर्बाद
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि मोबाइल की वजह से रिश्ते काफी ज्यादा खराब हो रहे हैं। लोग इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक और स्नैपचैट आदि पर शॉर्ट वीडियो देखते हैं। एक के बाद एक देखते हुए घंटे बीत जाते हैं। उसके बाद घर के कोने में बैठकर अपना समय खराब करते हैं। घर का कोई व्यक्ति टोकता है तो उससे बहस करने लगते हैं।

Copyright © 2024 - 2025 Tricity. All Rights Reserved.