Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वालों के लिए अच्छी खबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (दादरी) में अब 20% सीटों पर प्रवेश प्रारंभ हों गए। इसकी सूचना खुद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विनोद कुमार भाटी ने यह बताते हुए दी है कि इंस्टिट्यूट मैनेजमेंट कमेटी के तहत अगस्त 2024 में 20% सीटों पर प्रवेश प्रारंभ हैं।
ये कोर्स होंगे और इतनी होगी उनकी फीस
प्रधानाचार्य विनोद कुमार भाटी ने आगे बताया कि इस योजना में प्रत्येक वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये महीने का शुल्क भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। 250 रुपये आवेदन शुल्क और 300 रुपये काॅशन मनी के रूप में जमा करना होगा। उन्होंने संस्थान में संचालित व्यवसाय के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्षीय व्यवसाय में कॉस्मेटोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी, वेल्डर, प्लंबर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकल, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, आईसीटीएसएम, पेंटर ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल और मैकेनिकल कंज्यूमर इलैक्ट्रॉनिक्स आदि व्यवसाय संस्थान में संचालित हैं।