इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, एक्टिव सिटीजन टीम ने सीईओ को लिखा पत्र 

AFG vs NZ Cancel : इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, एक्टिव सिटीजन टीम ने सीईओ को लिखा पत्र 

इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, एक्टिव सिटीजन टीम ने सीईओ को लिखा पत्र 

Tricity Today | स्टेडियम की फोटो

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम (Shaheed Vijay Singh Pathik Stadium) में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (New Zealand and Afghanistan) के बीच आयोजित टेस्ट मैच में व्यवस्था की गंभीर खामियां सामने आई हैं। मैच के दूसरे दिन भी खेल शुरू न हो पाने से शहर की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धक्का लगा है। ग्रेटर नोएडा सीईओ को लिखा पत्र 
एक्टिव सिटीजन टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन शहरवासियों के लिए गर्व की बात है, लेकिन मौजूदा व्यवस्थाओं ने शहर की छवि को नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय खेल प्रेमियों ने भी अपनी निराशा व्यक्त की है। 

स्टेडियम में देखी गई प्रमुख समस्याएं :
1. मैदान की खराब स्थिति
2. पंखों से ग्राउंड को सुखाने का असामान्य प्रयास
3. कंक्रीट के बने स्टेडियम का अनुपयुक्त डिजाइन

एक्टिव सिटीजन टीम ने प्राधिकरण से निम्नलिखित मांगें की हैं :
1. तत्काल उचित कदम उठाकर मैच को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराना
2. आयोजन में हुई त्रुटियों का विस्तृत अवलोकन
3. जिम्मेदार व्यक्तियों से जवाब-तलबी

स्टेडियम मैनेजमेंट और प्राधिकरण की अनदेखी
इस आयोजन के लिए ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को एक बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन कंक्रीट से बने इस स्टेडियम को अब एक शोपीस के रूप में देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों और प्रशंसकों ने भी स्टेडियम मैनेजमेंट और प्राधिकरण की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। बारिश के कारण मैदान का बुरा हाल है। सोमवार पूरी रात बारिश हुई। इसके कारण मंगलवार को आउटफील्ड का बहुत बुरा हाल है। ग्राउंड्समैन बिजली के पंखे से आउटफील्ड को सुखाते नजर आए। साथ ही कुछ जगहों पर आउटफील्ड पर कृत्रिम घास बिछाई गई, लेकिन वह भी कारगर नहीं रही।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.