अफगान क्रिकेटरों ने सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज, सुरक्षा रही कड़ी

Greater Noida : अफगान क्रिकेटरों ने सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज, सुरक्षा रही कड़ी

अफगान क्रिकेटरों ने सूरजपुर की मस्जिद में पढ़ी नमाज, सुरक्षा रही कड़ी

Google Photo | सूरजपुर मस्जिद

Greater Noida : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अपने पहले टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटी हुई है। यह ऐतिहासिक मैच 9 से 13 सितंबर तक विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जाएगा। शुक्रवार को अफगान टीम के खिलाड़ियों ने सूरजपुर कस्बे की एक स्थानीय मस्जिद में नमाज अदा की। इस दौरान टीम की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत अफगान टीम की बस के आगे-पीछे पुलिस का कड़ा घेरा रहा।

न्यूजीलैंड टीम अगले हफ्ते आएगी
पूर्व टेस्ट चैंपियन टीम न्यूजीलैंड की टीम पांच सितंबर को ग्रेटर नोएडा पहुंचेगी। किवी टीम बोर्ड प्रबंधन के सदस्य यहां सुविधाओं का जायजा लेने आए। उन्होंने सुरक्षा और साफ-सफाई के मसलों पर अपनी बात रखी थी, जिस पर उन्हें प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया। दोनों टीम के बीच एकमात्र टेस्ट नौ से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। 

एक हफ्ते तक जोरदार अभ्यास
पिछले दिनों अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की। अफगान टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी को सौंपी गई है। टीम ग्रेटर नोएडा में एक सप्ताह जमकर अभ्यास करेगी। टीम दो हिस्सों में बंटकर अभ्यास को तवज्जो देगी ताकि फिटनेस और स्पर्धा के स्तर का पता चल सके। इसके बाद 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी और इनमें से एकादश का चयन किया जाएगा। 

राशिद खान की कमी खलेगी
मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखेल ने बताया कि हम अनुभवी और युवा खिलाड़ियों की टीम खिलाएंगे। कुछ युवाओं ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि राशिद खान के बगैर यह टेस्ट मैच बेहद चुनौती भरा होगा, क्योंकि वह हमारे सबसे सफल गेंदबाज होने के साथ ही भारतीय परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं।
 
 

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.