Tricity Today | पिच पर रोलर चलाते ग्राउंड स्टाफ के सदस्य
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हो रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल का पहला सत्र पूरी तरह धुल गया। हालांकि सुबह खिली धूप के कारण मैच हो पाने की उम्मीदें जगी, लेकिन आउटफील्ड गीला होने के कारण टॉस तक नहीं हो सका। अंपायरों ने कई बार मैदान का निरीक्षण किया और दोपहर बाद फिर टॉस का समय निर्धारित किया। ग्रेटर नोएडा के इतिहास में यह सबसे बड़ा खेल मुकाबला है, यदि मैच ठीक से नहीं हो पाता तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की बदनामी तय है। एक दिन पहले ही किवी कैप्टन टिम साउदी और अफगान टीम के कप्तान हशमतुल्ला शाहिदी मैदान को लेकर अपनी चिंता छिपा नहीं सके थे।
खराब आउटफील्ड बड़ी चिंता
इस बात का अंदेशा पहले ही जता दिया गया था कि खराब और गीले आउटफील्ड के कारण भारी दिक्कतें आएंगी। हुआ भी ठीक वैसा ही। मैदान को सुखाने के लिए मैदानकर्मी सुबह से कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। दो सुपर सोपर मशीनें भी लगाई गई, लेकिन यह सब पानी को सोखने के लिए काफी नहीं दिखी। आउटफील्ड के कई हिस्सों में पानी ठहरता है, लिहाजा फिसलन हो जाती है।
ओपनर जादरान टीम से बाहर
इस बीच खिलाड़ियों ने सुबह मैदान पर अभ्यास और वार्मअप किया। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ज्यादातर समय इंडोर ही रहे। टॉस में लगातार देरी के कारण लंच तय समय से पहले घोषित कर दिया गया था। रविवार को अभ्यास के दौरान टखना मुड़ जाने से अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जादरान इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज भी नहीं खेल सकेंगे। उनका टखना उस वक्त मुड़ गया, जब वह कैच लेने की कोशिश कर रहे थे।