Greater Noida : ग्रेटर नोएडा पुलिस ने तीन नाइजीरियन ठगों को पकड़ा है। यह आरोपी नामचीन विदेशीनफार्मासूटिकलस कम्पनी के प्रतिनिधि बन कर लोगों को जड़ी बूटी सस्ती दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का लालच देकर ठगी करते है। शातिर किस्म के ठगों के पास से पुलिस को बॉलीवुड की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्जी पासपोर्ट भी मिला है। ऐश्वर्या राय का नाम लेकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेते थे। नाइजीरियन लोगों को विश्वास दिलाते थे कि उनका प्रोडक्ट ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस्तेमाल करती है। एक्टर का नाम का इस्तेमाल करके नाइजीरियन देश के अलग-अलग हिस्सों से लोगों से ठगी कर चुके हैं।
11 करोड़ रुपये कीमत के नकली डॉलर और पाउंड बरामद बीटा टू कोतवाली पुलिस ने तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से करीब 11 करोड़ रुपये कीमत के नकली डॉलर और पाउंड बरामद हुए हैं। पूरे घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि नाइजीरियाई नागरिक मेट्रोमोनियल साईट, डेटिंग एप, लोटरी फ्रॉड, फेसबुक फ्रेंड बनकर फ्रॉड और विदेश से पार्सल भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे।
क्या है मामला
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहर में रहने वाले रिटायर्ड कर्नल से 1.80 करोड़ रुपये की ठगी की गई। कर्नल ने कोतवाली सेक्टर बीटा-2 में एफआईआर दर्ज करवाई पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। अब पुलिस ने 3 विदेशी शातिर ठग गिरफ्तार किए हैं। यह तीनों नाइजीरिया के निवासी हैं। थाना बीटा-2 पुलिस और ग्रेटर नोएडा की साइबर सेल ने इनके कब्जे से कुल 10 करोड़ 90 लाख रुपए कीमत की नकली विदेशी करेंसी पकड़ी है। नकली करेंसी में अमेरिकी डॉलर और ब्रिटिश पाउंड हैं। डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से 2.5 लाख रुपए कीमत की असली विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है।
शहर वाले सावधान रहें : डीसीपी
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपी नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें अदालत के सामने पेश किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, "मैं शहर के लोगों से अपील करता हूं कि इस तरह के ठगों से सावधान रहें। विदेशी करेंसी लेने के चक्कर में नहीं पड़ें। अगर कोई इस तरह निकली या सस्ती करेंसी बेचने की कोशिश करता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को जानकारी दें। देशभर के अधिकृत बैंकों में विदेशी करेंसी उपलब्ध होती है। दिल्ली-एनसीआर में तमाम आधिकारिक वेंडर भी यह काम करते हैं। अगर आपको विदेश जाना है तो बैंकों और ऑथोराइज़्ड डीलर से ही विदेशी करेंसी खरीदनी चाहिए।"