कोरोना के नए वैरिएंट से नोएडा में अलर्ट, ऑक्सीजन की सप्लाई दुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज, जल्द शुरू होगा नया प्लांट

BIG BREAKING : कोरोना के नए वैरिएंट से नोएडा में अलर्ट, ऑक्सीजन की सप्लाई दुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज, जल्द शुरू होगा नया प्लांट

कोरोना के नए वैरिएंट से नोएडा में अलर्ट, ऑक्सीजन की सप्लाई दुरुस्त रखने के लिए एक्सरसाइज, जल्द शुरू होगा नया प्लांट

Tricity Today | अधिकारियों ने किया निरक्षण

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर अलर्ट हो गया है। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगर कोरोना की संभावित तीसरी लहर ओमिक्रोन आई तो ऑक्सीजन की दिक्कत ना हो, इसको लेकर औषधि निरीक्षक ने सोमवार को सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया का निरीक्षण किया है।

ऑक्सीजन टेस्टिंग और फिलिंग की जांच
निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन निर्माण, टेस्टिंग और फिलिंग संबंधित सभी उपकरण व अभिलेखों की जांच की गई। औषधि निरीक्षक ने 5 ऑक्सीजन सिलेंडर के प्रेशर की जांच की, जो सही पाई गई। मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन आत्यनुधिक उपकरणों से किया जा रहा है। 

डीएम सुहास एलवाई के निर्देश, बढ़ेगी सिलेंडर रिफिलिंग
आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स वर्क्स के मैनेजर नवीन मिश्र ने बताया कि मेडिकल ऑक्सीजन की रिफिलिंग क्षमता 300 सिलेंडर प्रति शिफ्ट से 900 सिलेंडर प्रति 3 शिफ्ट में की जा सकती है। जिसे बढ़ाकर जिलाधिकारी सुहास एलवाई के निर्देशों अनुसार 1,100 सिलेंडर प्रति 3 शिफ्ट तक रिफिलिंग करने की तैयारी चल रही है।

मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग की तैयारी
इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स कम्पनी जल्द जिले को एक अन्य मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट देगी। जिसकी क्षमता 300 सिलेंडर प्रति शिफ्ट होगी। नया प्लांट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है।

उच्च अधिकारी करेंगे निरक्षण
औषधि निरीक्षक ने बताया कि निर्माण कार्य पूर्ण होने पर मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग यूनिट का निरीक्षण भारत सरकार, CDSCO औषधि निरीक्षक और राज्य सरकार के औषधि निरीक्षक संयुक्त रूप से करेंगे। जिसके बाद जनपद गौतमबुद्ध नगर को मेडिकल ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट यूनिट संचालन करने की अनुमति जल्द मिल जायेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.