ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से स्थानांतरित सारे अफसर कार्यमुक्त, केआर वर्मा को महाप्रबंधक का चार्ज मिला

ट्राईसिटी टुडे का असर : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से स्थानांतरित सारे अफसर कार्यमुक्त, केआर वर्मा को महाप्रबंधक का चार्ज मिला

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से स्थानांतरित सारे अफसर कार्यमुक्त, केआर वर्मा को महाप्रबंधक का चार्ज मिला

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी

Greater Noida | आखिरकार ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण (Greater Noida Authority) से सारे अंगदी अफसरों के पांव उखड़ गए हैं। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nandgopal Gupta Nandi) की सख्ती के बाद सारे स्थानांतरित अफसरों को गुरुवार की शाम कार्यमुक्त कर दिया गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा भी कार्यमुक्त हुए हैं। उनका कार्यभार उप महाप्रबंधक कालूराम वर्मा को दे दिया गया है। आपको बता दें कि प्राधिकरण में कुंडली मारकर बैठे अफसरों से जुड़ा समाचार मंगलवार को 'ट्राईसिटी टुडे' ने प्रकाशित किया था। जिस पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने संज्ञान लिया और स्थानांतरित होने के बावजूद जमकर बैठे अफसरों को कार्यमुक्त करने का आदेश दिया।

इन अफसरों को कार्यमुक्त किया गया
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से करीब दो सप्ताह पहले 21 अधिकारियों को कार्य मुक्त कर दिया था। शासन ने पिछले महीने 28 अफसरों के तबादले कानपुर में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और गोरखपुर विकास प्राधिकरण किए थे। अपरिहार्य कारण बताते हुए अथॉरिटी के मानव संसाधन विभाग ने 7 अफसरों को कार्यमुक्त नहीं किया था। अब इन सभी को कार्य मुक्त कर दिया गया है। गुरुवार को प्राधिकरण से कार्यमुक्त होने वाले अफसरों में महाप्रबंधक अशोक कुमार अरोड़ा, प्रबंधक संदीप भारता, सहायक प्रबंधक करण सिंह त्यागी, प्रबंधक रविंद्र सिंह, प्रबंधक पदम सिंह, प्रबंधक ब्रह्मपाल सिंह और वरिष्ठ प्रबंधक अजय राय को कार्यमुक्त कर दिया गया है। इन सभी को कानपुर और गोरखपुर भेजा गया है।

डीजीएम केआर वर्मा को जीएम का प्रभार मिला
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना अशोक कुमार अरोड़ा का तबादला उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर में हो गया है। उनके विभाग में कार्यरत उप महाप्रबंधक कालूराम वर्मा को महाप्रबंधक का कार्यभार सौंपा गया है। गुरुवार की शाम अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप दुली की ओर से यह जानकारी दी गई है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.