शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा, घटना सीसीटीवी में कैद

नोएडा पुलिस का गजब खेल : शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा, घटना सीसीटीवी में कैद

शिकायत करने पहुंचे पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा, घटना सीसीटीवी में कैद

Tricity Today | CCTV Footage of Incident

Greater Noida News: प्रायः पीड़ित व्यक्ति अगर पुलिस के पास अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है तो पुलिस उसकी शिकायत सुन एक्शन लेती हुई देखी जाती है। लेकिन ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 पुलिस शिकायत लेकर गए पीड़ित को प्रताड़ित करने के लिए पहचानी जानी चाहिए। बीटा 2 क्षेत्र के साइट 4 स्थित एक कंपनी में युवक लोहे की रॉड लेकर बवाल करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। कंपनी मालिक ने पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायतकर्ता दिनेश को ही पुलिस ने चौकी पर हिरासत में ले लिया। 03 जून को आरोपी से एक शिकायत लेकर पीड़ित दिनेश के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया।

लोहे की रॉड लेकर संदीप परिहार सीसीटीवी में कैद
शिकायतकर्ता दिनेश के अनुसार 31 मई 2023 को उनका अपने बिजनेस पार्टनर के साथ बिजनेस को लेकर सेटलमेंट हुआ था। जिसके बाद कंपनी की हिस्सेदारी दिनेश को मिली। 01 जून अचानक से एक व्यक्ति कंपनी पर आता है और कंपनी कर्मचारियों को भड़काना शुरू कर देता है। यह सब ऑनलाइन सीसीटीवी में देख कंपनी मालिक दिनेश तुरंत कंपनी पर पहुंचते है। हाथ में लोहे की रॉड लेकर बवाल कर रहे संदीप परिहार को कंपनी से बाहर जाने का कहते है। अनेकों बार समझाने के बावजूद जबरदस्ती कंपनी में घुसा संदीप परिहार बवाल करता रहता है। 

शिकायतकर्ता कंपनी मालिक को हिरासत में लिया 
कंपनी मालिक दिनेश जब उसकी शिकायत करने ऐच्छर पुलिस चौकी पहुंचते है तो शिकायत कर कार्यवाही करने की बजाय उल्टे पीड़ित को ही चौकी पर हिरासत में ले लिया जाता है। पीड़ित की माने तो पुलिस द्वारा की गई पैसे की मांग को पूरा करने के बाद ही कंपनी मालिक को चौकी से जाने दिया जाता है। 02 जून को कंपनी मालिक को दोबारा चौकी पर बुलाया जाता है। और पैसे की डिमांड की जाती है। पैसे न देने की स्थिति में 03 जून को कंपनी मालिक के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.