मनसे की धमकी से बेपरवाह मुंबई पहुंचे अमित जानी, कहा- मुझसे मिलकर खुशी से झूमेंगे राज ठाकरे

Karachi to Noida पर बवाल : मनसे की धमकी से बेपरवाह मुंबई पहुंचे अमित जानी, कहा- मुझसे मिलकर खुशी से झूमेंगे राज ठाकरे

मनसे की धमकी से बेपरवाह मुंबई पहुंचे अमित जानी, कहा- मुझसे मिलकर खुशी से झूमेंगे राज ठाकरे

Tricity Today | मनसे की धमकी से बेपरवाह मुंबई पहुंचे अमित जानी

Greater Noida News : धमकी मिलने के बाद भी अमित जानी मुंबई पहुंचे। अमित जानी ने राज ठाकरे से मिलने का समय मांगा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के खिलाफ अमित जानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जो याचिका का दाखिल की है, उस पर सोमवार (28 अगस्त 2023) को सुनवाई है। दरअसल, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के ऊपर अमित जानी कराची टू नोएडा फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने टिप्पणी की है और आपत्ति जाहिर की है। मनसे के द्वारा फिल्म बनाने वाले अमित जानी को धमकी भी मिली। इसके खिलाफ उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटीशन दाखिल की है। इसी को लेकर अमित जानी महाराष्ट्र पहुंचे हैं। उन्होंने मुंबई में अपने समर्थकों और पत्रकारों से मुलाकात की है।

अमित जानी की सुरक्षा पुलिस और CID के हाथों में
अमित जानी मुंबई के होटल सन एंड सैंड जुहू में ठहरे हैं। होटल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अलावा CID भी अमित जानी की सुरक्षा में तैनात है। अमित जानी मुंबई में सोमवार को कराची टू नोएडा फिल्म का पोस्टर लॉन्च करेंगे।

"राज ठाकरे और हमारी विचारधारा हिंदूवादी"
अमित जानी ने मुंबई पहुंचने के बाद बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है, मैंने राज ठाकरे से मिलने का समय मांगा है। राज ठाकरे अयोध्या नहीं आए तो मिलने की इच्छा पूरी नहीं हो पाई, लेकिन अब हम मुंबई आ गए हैं।" उन्होंने आगे कहा, "अगर राज ठाकरे कराची टू नोएडा फिल्म की स्टोरी जान लेंगे तो वह खुशी से झूम उठेंगे।" अमित जानी ने कहा, "मैं महाराष्ट्र निर्माण सेना की धमकी से नहीं डरता हूं। मैं सिर्फ हिंदू एकता टूटने से डरता हूं। राज ठाकरे और हमारी विचारधारा हिंदूवादी है।"

कल बॉम्बे हाईकोर्ट में होगी सुनवाई 
अमित जानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल क्रिमिनल रिट पिटीशन में कहा, "कराची टू नोएडा फिल्म के घोषणा होने के बाद मुझे धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को लगता है कि यह भारत या हिंदू विरोधी फिल्म है। जबकि ऐसा नहीं है। हमारी फिल्म राष्ट्रवादी और देशभक्ति की भावना को प्रेरित करेगी।" बॉम्बे हाई कोर्ट में 28 अगस्त को सुनवाई है। उससे पहले 27 अगस्त को वह मुंबई पहुंच गए है। अमित जानी ने धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री और अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इसके अलावा पुलिस और न्याय विभाग से मदद मांगी। 

 मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को बनाया पार्टी
आपको बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के तमाम आरोप लगाने के बावजूद अमित जानी ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को अपनी क्रिमिनल रिट पिटीशन में पार्टी बनाया है। जबकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना या राज ठाकरे को हाईकोर्ट में पार्टी नहीं बनाया गया है।

सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है या नहीं?
आपको बता दें कि नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत आई सीमा हैदर पर अमित जानी फिल्म बना रहे हैं। जिसका थीम सॉन्ग लॉन्च हो गया है। इस फिल्म को लेकर काफी लोग खुश हैं तो काफी लोगों ने आपत्ति जाहिर की है। बताते चलें कि मुंबई को फिल्मों का शहर कहा जाता है। मुंबई की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की तरफ से Karachi to Noida फिल्म पर आपत्ति जाहिर की है। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की सीमा हैदर पाकिस्तानी जासूस है या नहीं। सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ बीते 13 में 2023 को नेपाल बॉर्डर के रास्ते भारत आई थी। सीमा हैदर का दावा है कि वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के प्यार में आई है और आगे की जिंदगी उसी के साथ जीना चाहती है। सीमा हैदर और उसके पति सचिन मीना से यूपी एसटीएफ व भारत की कई खुफिया एजेंसी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी भी जांच के घेरे में है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.