दादरी कस्बे में मुस्लिम युवक की घुड़चढ़ी में बज रहा डीजे उलेमाओं ने रोका
पंचायत करके फरमान जारी किया गया, आतिशबाजी पर भी लगाई गई पाबंदी
जो लोग हिदायत की नाफरमानी करेंगे उनके यहां कोई उलेमा नहीं जाएगा
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के दादरी कस्बे से बड़ी खबर सामने आई है। कस्बे के नई आबादी मोहल्ले में एक मुस्लिम युवक की शादी में घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाया जा रहा था। डीजे की आवाज बहुत ज्यादा थी। यह जानकारी मिलते ही मुस्लिम समुदाय के उलेमा मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने घुड़चढ़ी में बज रहा डीजे बंद करवा दिया। इतना ही नहीं उलेमाओं ने बाकायदा पंचायत बुलाई। समुदाय के बुजुर्गों, युवाओं और तमाम लोगों को इकट्ठा करके फरमान जारी किया गया है। उलेमाओं ने साफ तौर पर कहा है कि शादी-निकाह और किसी भी खुशी के मौके पर डीजे नहीं बजाया जाएगा। यह हमारे संप्रदाय की नाफरमानी है। सरकार ने भी डीजे बजाने पर पाबंदी लगा रखी है। इतना ही नहीं उन्हें उलेमाओं ने साफ कहा है कि जो लोग अब के बाद नाफरमानी करेंगे, उनके यहां निकाह तो दूर जनाजे तक में कोई उलेमा शिरकत नहीं करेगा।
ग्रेटर नोएडा में मुस्लिम उलेमाओं का ऐलान- डीजे बजाने वालों के निकाह और जनाजे में नहीं करेंगे शिरकत, Video#GreaterNoida#Noida#MuslimSamaj
डीजे के साथ ही आतिशबाजी करने पर भी पाबंदी लगाई
मुस्लिम उलेमाओं ने एक और बड़ा फैसला सुनाया है। समाज के लोगों को हिदायत है कि शादी बर्थडे और दूसरे किसी भी आयोजन में आतिशबाजी नहीं की जाएगी। यह हिदायत जारी होने के बावजूद शादी में डीजे बजाने और आतिशबाजी करने वालों का बहिष्कार किया जाएगा। इन लोगों ने बाकायदा एक वीडियो जारी करके कहा है कि जो भी परिवार डीजे बजवायेगा और आतिशबाजी करेगा उसका बहिष्कार होगा। कोई भी उलेमा निकाह में शामिल नहीं होगा। डीजे बजाने वालों की पहचान करके उनके परिवार से जुड़े जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे। दादरी के उलेमाओं ने यह बड़े फैसले लिए हैं।
बीच सड़क रोक दी गई दूल्हे की घुड़चढ़ी
दादरी कस्बे के नई आबादी मोहल्ले में एक युवक की शादी है। शनिवार की दोपहर उसकी बारात जा रही थी। बारात से पहले कस्बे में घुड़चढ़ी चल रही थी। घुड़चढ़ी में डीजे बजाया जा रहा था और युवक नाच रहे थे। जानकारी मिलने पर दादरी के तमाम उलेमा मौके पर पहुंच गए। घुड़चढ़ी रुकवा दी। डीजे बंद करवा दिया। इसके बाद दूल्हे के पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को बीच सड़क खड़े करके नसीहत दी गई। उनसे कहा गया कि जब यह पहले से तय कर दिया गया है कि किसी भी मौके पर डीजे नहीं बताया जाएगा और आतिशबाजी नहीं की जाएगी तो आप लोग ऐसा कैसे कर रहे हैं। पूरे परिवार को चेतावनी दी गई कि उनके यहां दावत, खुशी या किसी गम में कोई उलेमा शामिल नहीं होगा। उलेमाओं ने समाज के लोगों से भी हाथ खड़े करके समर्थन मांगा। भीड़ में मौके पर खड़े होकर उलेमाओं को समर्थन दिया।
डीजे पर दारुल उलूम और योगी सरकार भी सख्त
विवाह, निकाह और खुशी के दूसरे मौकों पर डीजे बजाने की मनाही उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी कर रखी है। मुस्लिम समुदाय के अग्रणी इदारे दारुल उलूम देवबंद ने इस पर तमाम मर्तबा फतवात जारी किए हैं। इसके बावजूद मुस्लिम समुदाय में डीजे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को दादरी में उलेमाओं ने इस पर नाराजगी जाहिर की। उलेमाओं ने कहा, "एक तरफ हमारा मजहब और दूसरी तरफ सरकार डीजे के खिलाफ हैं। इसके बावजूद लोग सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे नाफरमान लोगों पर सख्ती ही एकमात्र रास्ता बचा है। हमने साफ कर दिया है कि ऐसे लोगों के यहां उलेमा जनाजे में फातिहा पढ़ने तक नहीं जाएंगे। हम सरकार से भी अपील करते हैं कि डीजे का गैर जायज इस्तेमाल करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करें।"