अंसल प्रॉपर्टीज ग्रेटर नोएडा के आईटी एसईजेड में अपनी पूरी 66 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

BIG NEWS : अंसल प्रॉपर्टीज ग्रेटर नोएडा के आईटी एसईजेड में अपनी पूरी 66 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

अंसल प्रॉपर्टीज ग्रेटर नोएडा के आईटी एसईजेड में अपनी पूरी 66 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी

Google Image | अंसल प्रॉपर्टीज

रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में स्थित अपनी सूचना प्रौद्योगिकी विशेष आर्थिक क्षेत्र (आईटी-सेज) में पूरी 66.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कम्पनी यह सम्पत्ति मिगसन समूह को बेचेगी। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को इस संबंध में सूचना दी है। 

कंपनी ने कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा में 37.5 एकड़ भूमि पर आईटी पार्क का स्वामित्व रखने वाली अपनी अनुषंगी असंल आईटी सिटी एंड पार्क्स लिमिटेड में पूरी 66.24 प्रतिशत हिस्सेदारी मिगसन समूह के महालक्ष्मी इंफ्राहोम को बेचने के लिए समझौता किया है। बहरहाल, इस सौदे के लिये सेज के नियामकीय प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण और वाणिज्य मंत्रालय से मंजूरी लेनी होगी।

उधर, मिगसन समूह ने कहा है कि उसने इस परियोजना में अंसल प्रापर्टीज और एचडीएफसी से समूची 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। हालांकि, अंसल प्रॉपर्टीज और मिगसन दोनों ने ही इस सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.