कितनी जमीन पर बनेगी, कितना खर्च होगा, कितनों को मिलेगी नौकरी और पहली फिल्म कौन-सी..

जानिए ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी से जुड़े सभी जवाब : कितनी जमीन पर बनेगी, कितना खर्च होगा, कितनों को मिलेगी नौकरी और पहली फिल्म कौन-सी..

कितनी जमीन पर बनेगी, कितना खर्च होगा, कितनों को मिलेगी नौकरी और पहली फिल्म कौन-सी..

Tricity Today | बोनी कपूर और सीईओ अरुणवीर सिंह

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) की जमीन और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास बनने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) तीन चरणों में विकसित होगी। पहले चरण में 230 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनाई जाएगी। फिल्म सिटी बनाने के लिए 1510 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tricity Today (@tricitytoday)

 
  1. 10 हजार को रोजगार, महिलाओं को प्राथमिकता : शुरुआत में ही कम से कम 10,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। महिलाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी। 
  2. कहां पर लोकेशन : यह फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) क्षेत्र के सेक्टर-21 ए में विकसित की जाएगी।
  3. फिल्म से जुड़ी भूमि पर खर्च : फिल्म से जुड़ी भूमि पर 832 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी विकसित की जाएगी। इनमें से 156 एकड़ जमीन पर फिल्म जगत से जुड़े काम होंगे। जिसमें स्टूडियो, फ्रेम, पिक्चर सेट और फ्लोर जैसे कामकाज होंगे। इन 156 एकड़ भूमि फिल्म जगत के लिए होगी। इस पर 832 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 
  4. हॉस्पिटैलिटी पर 373 करोड़ रुपये : 230 एकड़ भूमि में 33% कमर्शियल और 67% इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट किया जाएगा। इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी पर 373 करोड़ रुपये, ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये, आधारभूत संरचना (infrastructure) पर 73 करोड़ रुपये, सेवायुक्त आवास (serviced accommodation) पर 315 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  5. कितने दिनों में पूरी बनेगी फिल्म सिटीपूरी फिल्म सिटी तीन चरणों में बनेगी। पहला चरण 3 साल में पूरा होगा और तीनों चरण 8 साल में पूरे हो जाएंगे।
  6. सीधे यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ेगी : फिल्म सिटी से यमुना एक्सप्रेसवे को कनेक्ट किया जाएगा। इसको लेकर 75 मीटर चौड़ा एक स्पेशल इंटरचेंज बनाया जाएगा। इससे फिल्म सिटी से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा। यमुना एक्सप्रेसवे पर उतार और चढ़ाव दोनों तरफ से मार्ग बनाए जाएंगे। इससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा। क्योंकि इस इंटरचेंज के बनने के बाद फिल्म सिटी से जुड़े लोग इस इंटरचेंज का और नोएडा एयरपोर्ट से जुड़े लोग दूसरे इंटरचेंज का इस्तेमाल करेंगे।
  7. पहली फिल्म का नाम : बोनी कपूर ने बताया कि यहां पर शूट होने वाली पहली फिल्म नो एंट्री में एंट्री होगी। फिल्म प्रोजेक्ट पर विस्तार से जानकारी बाद में दी जाएगी। यहां पर फिल्म सितारों के लिए विला भी बनाए जाएंगे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.