सोसाइटी निवासियों ने पुराने चेहरों को नकारा, नए लोगों पर विश्वास जताया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ऐस सिटी में AOA चुनाव : सोसाइटी निवासियों ने पुराने चेहरों को नकारा, नए लोगों पर विश्वास जताया

सोसाइटी निवासियों ने पुराने चेहरों को नकारा, नए लोगों पर विश्वास जताया

Tricity Today | ऐस सिटी में AOA चुनाव

Greater Noida : लंबे इंतजार के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसाइटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव में स्थानीय मतदाताओं ने निवर्तमान सदस्यों को पूरी तरह से नकार दिया। एओए का कार्यकाल बीते वर्ष जन में ही खत्म हो गया था। 

क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि सोसाइटी के एओए का कार्यकाल बीते वर्ष जून महीने में समाप्त हो गया था। लेकिन, चुनाव नहीं कराया जा रहा था। इस बात की शिकायत सोसाइटी के लोगों ने संबंधित अधिकारियों के साथ डिप्टी रजिस्ट्रार से की थी। कई कानूनी दाव-पेंच और उतार-चढ़ाव के बाद अंत में सोसायटी के लोगों की विजय हुई। बीते दिनों सोसाइटी में AOA के 10 बोर्ड सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

किसे कितने मिले वोट
ऐस सिटी निवासी समाजसेवी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को संपन्न हुए इस चुनाव में सोसायटी के 736 मतदाताओं ने हिस्सा लिया। 10 बोर्ड सदस्य प्रत्याशियों में सर्वाधिक मत 490, E-3 के नितिन शर्मा ने अर्जित करते हुए अपनी लोकप्रियता का लोहा मनवाया। इसी प्रकार क्रमशः B-1408 के सौरभ कुमार ने 456, F-1507 के वरुण मल्हन ने 425, A-2009 की रूबी कुमारी ने 421, G-1509 के पवन कुमार गौतम ने 400, G-1803 के कुंदन वाही ने 396, H-803 के नम्रता एम. कुमार ने 324, I-2007 के अमिताव साहू ने 311, I-1105 के हरेंद्र सिंह बिष्ट ने 289 और C-707 के हरीश कुमार ने 285 मत पाकर जीत दर्ज की। पुराने AOA सदस्यों में मात्र एक सदस्य का ही चयन हुआ है। बाकी 9 नए चेहरों पर सोसायटी के लोगों ने अपना विश्वास जताया है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.