Google Photo | Symbolic
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक लाइट ट्रांजिट रेल (LRT) चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की यात्रा आसान बनाने के लिए ‘नमो भारत’ और ‘मेट्रो लाइन’ के ट्रैक पर अब लाइट ट्रांजिट रेल (एलआरटी) भी दौड़ेगी। एलआरटी (LRT) का संचालन पूर्व प्रस्तावित ‘पॉड टैक्सी’ की जगह होगा। लाइट ट्रांजिट रेल की रफ्तार 21 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी। एलआरटी संचालन का प्रस्ताव केंद्रीय शहरी आवासन मंत्रालय को भेजा जा चुका है।दो-तीन महीने में शुरू होगा प्रोजेक्ट पर कामएक ट्रेक पर दौड़ेंगी तीन ट्रेन : नोएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी तक LRT चलाने को मंजूरी, नमो भारत-मेट्रो की लाइन पर ही भरेगी रफ्तार
— Tricity Today (@tricitytoday) September 27, 2024
@NIAirport @BadaltaJewar @UPGovt @YamunaAuthority @officialncrtc #namobharatrapidrail #noidaairport pic.twitter.com/W5UCppEfqb