Tricity Today | जोंटी भाटी का अन्नू पंडित ने किया स्वागत
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के अल्फा 1 में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जॉर्डन में आयोजित सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्थानीय पहलवान जोंटी भाटी का सम्मान किया गया।
अन्नू पंडित के कार्यालय में कार्यक्रम
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता अन्नू पंडित ने अपने कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में जोंटी भाटी का फूल मालाओं और शॉल से स्वागत किया। इस अवसर पर पंडित ने भाटी को प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। समारोह को संबोधित करते हुए अन्नू पंडित ने कहा, "यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व का क्षण है। जोंटी की उपलब्धि पूरे जनपद के लिए एक बड़ी सफलता है। वे हमारे युवाओं के लिए एक आदर्श हैं, जो देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रहे हैं और साथ ही अन्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कोच रणजीत पहलवान ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे भाईचारे और युवा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन का उदाहरण बताया। उन्होंने अन्नू पंडित की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने सराहनीय कार्यों से समाज के सभी वर्गों में लोकप्रिय हैं।
कई गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति और युवा उपस्थित थे, जिनमें एडवोकेट विशाल नागर, सतेंद्र कुमार अधाना, एडवोकेट पवन पतलाखेड़ा, चमन कसाना, अभिषेक पहलवान, कालू पहलवान, अजय पहलवान, अतुल शर्मा, पहलवान रिंकू भाटी और कई अन्य शामिल थे। यह समारोह न केवल जोंटी भाटी की उपलब्धि का जश्न था, बल्कि यह स्थानीय समुदाय के एकजुटता और खेल प्रतिभाओं के प्रति समर्थन का भी प्रतीक था।