Tricity Today | अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा वाली कोठी होगी कुर्क
Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक माफिया और गैंगस्टर की संपत्ति सरकार की प्रॉपर्टी से अटैक की जा रही है। इसी के चलते अब अतीक अहमद की ग्रेटर नोएडा में स्थित करोड़ों रुपए की कोठी कुर्क की जाएगी। बहुत जल्द गौतमबुद्ध नगर पुलिस और प्रशासन यह एक्शन लेने वाले है।
वर्ष 1994 में हुआ था प्लॉट का अलॉटमेंट
यह प्रॉपर्टी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में स्थित है। अतीक अहमद का यह मकान 90 मीटर जमीन पर बना हुआ है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने यह मकान वर्ष 1994 में अलॉट किया था। बताया जाता है कि इस मकान में ही रहकर अतीक अहमद के बेटे ने जिले की एक बड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की थी। इतना ही नहीं, अतीक अहमद की काफी बड़ी बैठक इस मकान में होती थी। जब अतीक अहमद की हत्या की गई थी तो यह सेक्टर चर्चा का विषय बना रहा था। अतीक अहमद की हत्या के बाद सेक्टर-36 में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया।
कब होगा एक्शन
जानकारी के मुताबिक पुलिस और LIU टीम ने अतीक अहमद की इस कोठी का जायजा लिया है। जिसमें पता चला है कि इसकी कीमत करोड़ों में है। अब इस कोठी को सीज करने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार इस जमीन को सरकारी खजाने में शामिल कर लेगी। बताया जा रहा है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्त विशेष न्यायालय के निर्देश पर बहुत जल्दी यह एक्शन होने वाला है। आपको बता दें कि अतीक अहमद की काफी संपत्ति को अभी तक योगी सरकार कुर्क कर चुकी है और आगे भी यह एक्शन जारी रहेगा।