प्राधिकरण ने दो कंपनियों पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, अबकी बार लापरवाही बरतने पर होंगी ब्लैक लिस्ट

Greater Noida BREAKING : प्राधिकरण ने दो कंपनियों पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, अबकी बार लापरवाही बरतने पर होंगी ब्लैक लिस्ट

प्राधिकरण ने दो कंपनियों पर लगाया 2 लाख का जुर्माना, अबकी बार लापरवाही बरतने पर होंगी ब्लैक लिस्ट

Tricity Today | सेक्टर डेल्टा 1, 2 और 3 का निरीक्षण किया

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) ने दो ठेकेदारों पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। सड़कों का रखरखाव और साफ-सफाई ठीक न मिलने पर प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है। दोनों फर्मों से जुर्माने की रकम एक सप्ताह में प्राधिकरण के खाते में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर ऐसा नहीं किया तो दोनों फर्मों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

प्राधिकरण की टीम ने किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा के नेतृत्व में वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह, एमके धारीवाल और प्रबंधक वीपी सिंह की टीम ने शुक्रवार को सेक्टर डेल्टा 1, 2 और 3 का निरीक्षण किया। एके अरोड़ा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एलजी रोटरी से सेक्टर डेल्टा-3 स्थित साईं मंदिर रोटी तक सड़क का रखरखाव संतोषजनक नहीं मिला। कई जगह सड़क की पटरी ड्रेसिंग, घास की कटिंग नहीं पाई गई। कर्व स्टोन, पोस्ट फेंसिंग व बारवेड वायर टूटी मिली। जिसके चलते शौकीन कंस्ट्रक्शन पर एक लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कांट्रेक्टर को इस सड़क का रखरखाव शीघ्र दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सेक्टर डेल्टा 1, 2 और 3 में जगह-जगह सीएंडडी वेस्ट, सॉलिड वेस्ट और पेड़ों की सूखी पत्तियों के ढेर मिले। 

ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी 
सेक्टरवासियों ने बताया कि कई दिनों से सेक्टर से मलबे को नहीं उठाया गया है, जिसके चलते महाप्रबंधक ने संबंधित फर्म साईंनाथ एंड कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। फर्म को ये सभी कार्य शीघ्र दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सेक्टर डेल्टा-1 में सामुदायिक केंद्र की मरम्मत और रंगाई-पुताई का कार्य शीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि इन कार्यों को शीघ्र दुरुस्त न किया गया तो संबंधित फर्मों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.