नोएडा एयरपोर्ट को लेकर लखनऊ में हुआ बड़ा फैसला, पढ़िए 4 ताजा अपडेट

खास खबर : नोएडा एयरपोर्ट को लेकर लखनऊ में हुआ बड़ा फैसला, पढ़िए 4 ताजा अपडेट

नोएडा एयरपोर्ट को लेकर लखनऊ में हुआ बड़ा फैसला, पढ़िए 4 ताजा अपडेट

Google Image | Symbolic Image

  • - एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट को लेकर लखनऊ में हुई बैठक 
  • - 2,700 करोड़ रुपये खर्च कर 65% काम पूरा 
  • - कार्यालय के लिए जगह की आवंटित
Greater Noida News : जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक करीब 65% काम हो चुका है। जिस पर 2,700 करोड़ रुपए की लागत आई है। बताया जा रहा है कि अब दिसंबर 2023 तक पहला रनवे बनाकर नागर विमानन निदेशालय (DGCA) को सौंप दिया जाएगा। यह जानकारी यमुना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (NIAL) के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने दी है। केंद्रीय विभागों को दफ्तर बनाने के लिए एयरपोर्ट में जगह आवंटित कर दी गई है। 

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर लखनऊ में हुई बैठक 
लखनऊ में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की बोर्ड बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, नायल के सीईओ डॉ.अरुण वीर सिंह, एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ क्रिस्टोफ शेलमैन आदि शामिल हुए। बैठक में एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट रखी गई। अधिकारियों ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट का  65% प्रतिशत निर्माण अब तक पूरा हो गया है। विकासकर्ता कंपनी निर्माण कार्य में अब तक 2700 करोड़ रुपये खर्च कर चुके है। यह निर्माण लागत का करीब 50 प्रतिशत है। निर्माण कार्य को समय पर पूरा करने के लिए मानव संसाधन बढ़ाए गए हैं।

एयरपोर्ट पर कार्यालय के लिए जगह कर दी आवंटित 
जेवर एयरपोर्ट में सीआईएसएफ, कस्टम, आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित दफ्तर बनाए जाने हैं। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय विभागों को एयरपोर्ट पर कार्यालय के लिए जगह आवंटित कर दी गई है। अब इन दफ्तरों का निर्माण कार्य किया जाएगा ताकि एयरपोर्ट के संचालन में किसी तरह की दिक्कत ना आये।

लंबे रनवे में विशेष प्रकार की मैट बिछाई गई
रिपोर्ट में बताया गया है कि रनवे पर दो सतह बनाने का काम शेष है। साल के अंत तक रनवे बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट के 3.9 किलोमीटर लंबे रनवे में विशेष प्रकार की मैट बिछाई गई है। इससे भूमिगत जल रनवे पर नहीं आ सकेगा। अब इसके ऊपर कंकरीट और अन्य सामग्री डाली जाएगी। 

 मानव संसाधन भी बढ़ाए जा रहे
विकासकर्ता कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि ने पिछले साल जुलाई में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया था। एयरपोर्ट में टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टॉवर और रनवे का निर्माण एक साथ चल रहा है। तय समय पर काम पूरा करने के लिए लगातार मानव संसाधन भी बढ़ाए जा रहे हैं। इसकी लगातार निगरानी की जा रही है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.