प्राधिकरण ने चली कंस मामा वाली चाल, फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए को तोड़ने का प्रयास

ग्रेटर नोएडा में चर्चा-ए-आम : प्राधिकरण ने चली कंस मामा वाली चाल, फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए को तोड़ने का प्रयास

प्राधिकरण ने चली कंस मामा वाली चाल, फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए को तोड़ने का प्रयास

Tricity Today | Greater Noida

Greater Noida News : प्राधिकरण की नीतियों का फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा ने विरोध किया है। दरअसल, बीते दिनों ग्रेटर नोएडा की सभी 40 आरडब्ल्यूए और फेडरेशन ने मिलकर एक प्रदर्शन किया था। इसकी मुख्य वजह यह थी कि शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, हर जगह पानी की किल्लत है और कहीं पाइपलाइन फटी हुई है। इन सभी मुद्दों को लेकर निवासियों ने प्रदर्शन किया था। अब इसी समस्या के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए को बुलाया, जबकि शहर की बाकी आरडब्ल्यूए को किनारे कर दिया। इसी वजह से फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए ग्रेटर नोएडा ने प्राधिकरण की इस नीति का विरोध किया है।

फेडरेशन को कमजोर करना चाहते हैं अफसर
फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मीटिंग को लेकर जो सूचना भेजी थी, उसमें केवल फेडरेशन को बुलाया गया था। इसका हमने विरोध किया है क्योंकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सभी आरडब्ल्यूए को बांटना चाहती है। इसी वजह से यह रणनीति तैयार की गई है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी फेडरेशन को कमजोर करना चाहते हैं। 

अब होगा प्राधिकरण के खिलाफ आंदोलन
अब फैसला लिया गया है कि बैठक होगी तो एक साथ होगी। इसी के चलते अब ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और अफसरों की नीतियों का विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार किया है। अब आगामी रविवार को फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा की बैठक होगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। 

इन मुद्दों को लेकर उठी आवाज
आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा शहर इस समय बुरा हाल हुआ पड़ा है। सेक्टरों में कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। कूड़ा उठाने के नाम पर वसूली का प्रयास किया जा रहा है। पार्कों की हालत खस्ता है। पीने का पानी ठीक प्रकार से उपलब्ध नहीं हैं और सड़कें टूटी पड़ी है। इनके अलावा काफी समस्याएं हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.