3 किलोमीटर के मांगे 50 रुपए, नहीं देने पर साथियों से पिटवाने की धमकी

ग्रेटर नोएडा के ऑटो चालक बने बदमाश : 3 किलोमीटर के मांगे 50 रुपए, नहीं देने पर साथियों से पिटवाने की धमकी

3 किलोमीटर के मांगे 50 रुपए, नहीं देने पर साथियों से पिटवाने की धमकी

Tricity Today | आरोपी और उसका ऑटो

Greater Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चल रहे अवैध ऑटो चालक अब आम जनता के दुश्मन बनते जा रहे हैं। सोमवार को एक ऐसा मामला सामने आया है  कुल 3 किलोमीटर के लिए एक ऑटो चालक ने सवारी से ₹50 मांगे, लेकिन जब सवारी ने इसका विरोध किया तो अपने साथियों से उसको पिटवाने की धमकी देने लगा। यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्थित सूरजपुर घंटा चौक के पास की है। मौके पर पुलिस वाले भी खड़े होते है। उसके बावजूद भी ऑटो चालकों की बदमाशों आम जनता पर भारी पड़ रही है। 

क्या है पूरी घटना
मिली जानकारी के मुताबिक एक सवारी ग्रेटर नोएडा के सुत्याना के बस स्टैंड पर खड़ी थी। सवारी के मुताबिक, ऑटो उसके पास रुका। सवारी ने एलजी गोलचक्कर जाने के लिए था। इस पर सुशील कुमार नामक ऑटो चालक ने सवारी को अपने ऑटो में बैठा लिया। सूरजपुर ले जाकर ऑटो चालक सवारी को उतारने लगा। इस पर सवारी ने विरोध करते हुए कहा, "तुमने एलजी गोलचक्कर छोड़ने की बात कही थी। यह तुम गलत कर रहे हो।" इस पर ऑटो चालक सवारी से बोलने लगा कि एलजी गोल चक्कर तक जाने के लिए ₹100 देने होंगे और अगर यही सूरजपुर उतारना है तो ₹50 रुपए दे। इस पर सवारी ने विरोध किया। सवारी ने बोला कि तुम जरूरत से ज्यादा पैसा ले रहे हो, यह गलत है। जबकि एलजी गोल चक्कर तक के लिए ₹20 और सूरजपुर तक के लिए ₹10 लगते हैं। ऑटो चालक कहने लगा कि मेरा ऑटो है, मैं कितनी ही पैसे लूं। अगर ₹50 नहीं देगा तो यहां से पीटकर जाएगा। मौके पर काफी सारे ऑटो चालक भी इकट्ठा हो गए। जिसके बाद डर की वजह से पीड़ित ने ऑटो चालक को ₹50 दे दिए। 

परिवहन विभाग और नोएडा ट्रैफिक पुलिस से सवाल 
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सैकड़ों की संख्या में अवैध ऑटो चलते हैं। काफी सारे तो ऐसे हैं कि जिनके पास लाइसेंस तक नहीं है। अब इसमें सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार परिवहन विभाग और नोएडा ट्रैफिक पुलिस टीम इन पर एक्शन क्यों नहीं लेती है? वैसे तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कों के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस वाले तैनात होते हैं। उसके बावजूद भी खुलेआम बदमाशी क्यों चल रही है? यह अपने आप में ही एक बड़ा सवाल है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.