Tricity Today | मारुति सुजुकी ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक कार
Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो 2023 का आगाज हो चुका है। पहले दिन मारुति सुजुकी ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च की है। कंपनी का दावा है कि एक बार में चार्ज होने के बाद यह कार 550 किलोमीटर तक चल सकती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी 60kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होग।
मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश की
एशिया के सबसे बड़ा ऑटो एक्सपो ग्रेटर नोएडा में शुरू हो गया है। ऑटो एक्सपो के 16वें एडिशन को ‘द मोटर शो’ नाम दिया गया है। इवेंट में सबसे पहला अट्रेक्शन मारुति सुज़ुकी ने किया है। मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट EVX पेश की है। कंपनी ने इसे इमेजिनेक्स्ट विजन के साथ पेश किया है। सिंगल चार्ज में यह SUV 550 किमी चल सकेगी।
10 हजार करोड़ रुपए निवेश करने का ऐलान
मारुति का दावा है कि सुजुकी की बनाई नई SUV में परफॉर्मेंस के साथ एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे। मारुति की तरफ से इलेक्ट्रिक व्हीकल की यह पहली पेशकश है। नई SUV के प्रेजेंटेशन के लिए कंपनी ने मेटावर्स का इस्तेमाल किया। मारुति ने इलेक्ट्रिक SUV प्रोडक्शन के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का ऐलान किया है।