परिवहन विभाग की टीम ने चलाया जांच अभियान, जानिए पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा में बिना ड्राइविंग लाइसेंस दौड़ते मिले ऑटो : परिवहन विभाग की टीम ने चलाया जांच अभियान, जानिए पूरा मामला

परिवहन विभाग की टीम ने चलाया जांच अभियान, जानिए पूरा मामला

Google Image | Symbolic Image

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में शुक्रवार को परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान 45 ऑटो की जांच की गई। 12 चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस और चार ऑटो परमिट से अलग स्थान पर दौड़ते मिले।

शिकायत पर की कार्रवाई
परिवहन विभाग के अनुसार शिकायत मिली थी कि सूरजपुर से एबीएस गाजियाबाद के लिए चलने वाले ऑटो की संख्या बढ़ती जा रही है। 90 चालकों के पास में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। 80 से अधिक बिना परमिट के ऑटो चल रहे हैं। चालक सवारियों से अधिक किराया वसूलते हैं। पैसेंजर टैक्स अधिकारी राजेश मोहन ने कहा कि सूरजपुर में ऑटो की जांच की गई थी। इस दौरान जिन चालकों के पास में मौके पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है, उनके चालान किए गए।

क्या है चालकों का कहना
चालकों का कहना है कि वे ड्राइविंग लाइसेंस दिखा देंगे, यदि ड्राइविंग लाइसेंस दिखा देते हैं तो चालान खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने ने कहा कि चार ऑटो ऐसे मिले हैं, जिनके चालक का परमिट दादरी का था, लेकिन वे इसे सूरजपुर से चला रहे थे। उन्होंने कहा कि परमिट शर्त के उल्लंघन के कारण चालान किया गया है। पैसेंजर टैक्स अधिकारी ने कहा कि ऑटो की लगातार जांच की जाएगी। कमियां मिलने पर जब्त और चालान की कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.