जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का जायजा लिया, मेडिकल डिवाइस पार्क पर दिया जोर

अवनीश अवस्थी का ग्रेटर नोएडा दौरा : जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का जायजा लिया, मेडिकल डिवाइस पार्क पर दिया जोर

जेवर एयरपोर्ट के निर्माण का जायजा लिया, मेडिकल डिवाइस पार्क पर दिया जोर

Tricity Today | अवनीश अवस्थी ने एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा

Greater Noida News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी आज ग्रेटर नोएडा के दौरे पर पहुंचे। उनके साथ फार्मा सलाहकार जीएन सिंह ने यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में बन रहे मेडिकल डिवाइस पार्क के निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-28 में किए जा रहे निर्माण कार्यों यथा रोड, सीवर, इंटरनल रोड और अन्य विकास कार्य आदि की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। इस निरीक्षण के दौरान डॉ. अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण भी उपस्थित रहे।

एयरपोर्ट से जोड़े अधिकारियों की प्रशंसा
इस दौरान दोनों सलाहकारों द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण की भौतिक प्रगति का निरीक्षण भी किया गया। सलाहकारों ने निर्माण कार्यों की गति पर अधिकारियों की प्रशंसा की है। आपको बता दें, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट  को योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके पीछे काफी सारे कारण हैं। एक मुख्य कारण यह भी है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लोगों को देश के किसी भी कोने में जाने के लिए दिक्कत तक सामने करना नहीं पड़ेगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को रेलगाड़ी, मेट्रो और पॉड टैक्सी समेत काफी कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा।

यह अधिकारी रहे मौके पर मौजूद
एयरपोर्ट की प्रगति समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड डॉक्टर अरुण वीर सिंह, शैलेन्द्र भाटिया, नोडल अधिकारी नियाल और दिनेश जामवाल, प्रोजेक्ट हेड कंस्ट्रक्शन, कॉन्सेशनायर, यमुना इंटरनेशनल एअरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड भी मौके पर उपस्थित रहे।

फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाएंगी
वहीं, मेडिकल डिवाइस पार्क को जल्द शुरू करने के लिए फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाएंगी। शुरुआत में फ्लैटेड फैक्ट्री के तीन कंपाउंड बनाए जाएंगे। यह 4 मंजिला होंगे। इसमें प्लग एंड प्ले की सुविधा रहेगी। इन्हें मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियों को किराये पर दिया जाएगा। 

एक्सपोर्ट काउंसलिंग ऑफिस के लिए 5 एकड़ जमीन मिली
इसके अलावा मेडिकल डिवाइस पार्क में मेडिकल एक्सपोर्ट काउंसलिंग का मुख्य दफ्तर भी बनेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण 5 एकड़ जमीन दे चुका है। इसके चार रीजनल सेंटर भी होंगे। एक्सपोर्ट काउंसिल का दफ्तर बनने से उद्यमियों को आयात-निर्यात में दिक्कत नहीं होगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.