ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों से मिले अवतार सिंह भड़ाना, बोले- हक दिलाने के लिए लड़ाई में शामिल हैं

समर्थन : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों से मिले अवतार सिंह भड़ाना, बोले- हक दिलाने के लिए लड़ाई में शामिल हैं

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों से मिले अवतार सिंह भड़ाना, बोले- हक दिलाने के लिए लड़ाई में शामिल हैं

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों को समर्थन देने पहुंचे अवतार सिंह भड़ाना

गुरुवार को पूर्व सांसद और मीरापुर से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सामने चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे। यहां दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल रेलवे कॉरिडोर (डीएमआईसी) परियोजना से प्रभावित किसान नए भूमि अधिग्रहण कानून-2013 के तहत लाभ मांग रहे हैं। किसान बाजार दर का 4 गुणा मुआवजा, 20% प्लॉट और सभी युवाओं को रोजगार देने के लिए स्थानीय औद्योगिक इकाइयों में 50% आरक्षण देने की मांग कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर "किसान अधिकार-युवा रोजगार आंदोलन" के आह्वान पर चल रहे किसान महापड़ाव के दूसरे दिन बड़ी संख्या में महिला और किसान मौजूद रहे।

किसानों को समर्थन देने के लिए फरीदाबाद व मेरठ के पूर्व सांसद और मीरापुर से विधायक अवतार से सिंह भड़ाना पहुंचे। अवतार भड़ाना ने कहा कि वह किसान के रूप में अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर समर्थन दिया है। उन्होंने 23 जनवरी को ग्रेटर नोएडा के किसानों की आवाज उच्च स्तर पर उठाने का भरोसा दिया है। किसान नेता सुनील फौजी ने बताया कि प्राधिकरण और प्रशासन के अधिकारी जानबूझकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उनका शोषण करने पर तुले हुए हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसान अपना अधिकार हासिल करने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

इस मौके पर सैकड़ों किसान और महिलाएं शामिल रहे। बाबा रामचंद्र, मनीष भाटी बीडीसी, इंदर प्रधान, प्रसपा के जिलाध्यक्ष हरेंद्र भाटी, राजेश भाटी, दीपक भाटी, राजेन्द्र प्रधान मकोड़ा, अमित पहलवान, डॉक्टर अरविंद नागर, सूबेदार ब्रह्मपाल, श्यामी नंबरदार, डाक्टर सुरेश भाटी, जयवीर भाटी, कृष्ण पाल, जगत सिंह पाली, संजय भाटी बोड़ाकी, अतर सिंह नेताजी, बीरम भाटी, नरेंद्र पांचाल, मास्टर राजवीर, सरदार भगत धरने पर बैठे हुए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.