ग्रेटर नोएडा में दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे का बुरा हाल, हो रहे हैं हादसे

ये नेशनल हाईवे है जनाब ! ग्रेटर नोएडा में दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे का बुरा हाल, हो रहे हैं हादसे

ग्रेटर नोएडा में दिल्ली-अलीगढ़ हाईवे का बुरा हाल, हो रहे हैं हादसे

Tricity Today | ये नेशनल हाईवे है जनाब

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा से होकर गुजर रहे दिल्ली-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग नहर में तब्दील हो गया है। हाईवे पर गहरे और बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जरा सी बारिश में इन गड्ढों में पानी लबालब भर जाता है। जिनमें हादसे हो रहे हैं। वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा में दादरी इलाक़े से एनएच-91 होकर गुजरता है। पिछले दो दिन हुई बारिश के चलते यह हालात पैदा हो गए हैं। जलभराव के कारण वाहनों की रफ्तार रुक गई है। गड्ढों में पानी भरने से हो रही दुर्घटनाएं
नेशनल हाईवे पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। टू व्हीलर वाहन गड्ढों में गिर रहे हैं। जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं। दूसरी तरफ टोल मैनेजमेंट को इससे कोई मतलब नहीं है। टोल वसूली बदस्तूर जारी है। आसपास के गांवों के निवासी कहते हैं कि यह स्थिति नई नहीं है। कई साल से हाईवे की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। हर साल बारिश के दौरान यही हालात रहते हैं। थाना बादलपुर क्षेत्र में तो लंबा ट्रैफिक जाम लगता है।गुरुवार को हाईवे पर लंबा जाम लग गया। देर रात तक हजारों वाहन चालक जूझते रहे। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से रोड़ी बजरी गड्ढों डलवा कर यातायात सुचारू करवाया।

टोल प्लाजा पर फसाद आम बात, लोगों पर दर्ज हो रहे मुकदमे
दूसरी तरफ खराब सड़क और टोल वसूली विवाद का सबब बन रही है। कोट गांव के निवासी कैलाश भड़ाना कहते हैं कि पिछले क़रीब एक साल से सभी 46 गांवों के लोग पंचायतें कर रहे हैं। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजे गए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और पुलिस को बार-बार शिकायतें भेजी जा रही हैं। अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। टोल वसूली बदस्तूर जारी है। टोल पर तैनात कर्मचारी सख़्ती के साथ ग्रामीणों से टोल वसूली करते हैं। इसके चलते कई बार लड़ाई, झगड़े और फ़साद हो रहे हैं।” कैलाश भाड़ना आगे कहते हैं, “ख़राब हालात का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले दो वर्षों के दौरान लुहारली टोल प्लाज़ा पर 50 ज़्यादा मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। 20 से ज़्यादा मुक़दमे टोल मैनेजमेंट वाले आम लोगों पर लिखवा चुके हैं।”

‘अब बड़ा आंदोलन करेंगे, तैयारी चल रही है’
बील अकबरपुर गांव के निवासी अमित भाटी कहते हैं, “हमारे पास आंदोलन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी और टोल मैनेजमेंट के ख़िलाफ 2 मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जाएगी। एक तरफ इलाक़े के लोग मिलकर आंदोलन करेंगे। दूसरी तरफ एक टीम इस मनमानी के ख़िलाफ क़ानूनी लड़ाई लड़ेगी। हम लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी कर रहे हैं। हमारी मांग है कि नेशनल हाईवे के आसपास पड़ने वाले 46 गांवों से टोल वसूली नहीं की जानी चाहिए।”

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.