Greater Noida News : डूब क्षेत्र में रजिस्ट्री कराने को लेकर जिले की सभी बार एसोसिएशन ने मंगलवार को एक अहम बैठक की। जिसमें 6 सितंबर 2024 को धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के कार्यालय में किया गया। जिसमें जिले के प्रमुख बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये वकील मौजूद रहे
बैठक में सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश भाटी, एडवोकेट अतुल शर्मा, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (कलेक्ट्रेट) के अध्यक्ष विनोद भाटी, पूर्व अध्यक्ष जयपाल भाटी, सचिव हेमंत शर्मा, ग्रेटर नोएडा बैनामा लेखक संघ के अध्यक्ष महेश नागर, अनिल भाटी, दीपक शर्मा, दादरी बार एसोसिएशन और जेवर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए।
अफसरों को चेतावनी
बैठक का मुख्य उद्देश्य हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन के संबंध में चर्चा करना था। सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने एकमत से निर्णय लिया कि यदि 5 या 6 सितंबर 2024 तक हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो सभी अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर पर धरना देंगे।