स्पेशल रिपोर्ट : प्रतिभा श्रीवास्तव | जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्रों को खेल में बढ़ावा देने के लिए एक नया प्रयास किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के प्राथमिक स्कूलों में छात्रों के लिए बास्केटबॉल का प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है, जिससे बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल की भी शिक्षा मिल सकेगी।
बिसरख प्राथमिक स्कूल में बास्केटबॉल कोर्ट तैयार
बिसरख ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों में बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किए जा रहे है। बच्चों को खेल से जुड़ी सामग्री वितरित कर दी गई है। स्कूलों में बच्चों को खेल की जानकारी देने लिए खेल अनुदेशक और स्पोर्ट्स टीचर भी तैनात होंगे।
बच्चो को वितरित की गई खेल सामग्री
बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चो को खेल में प्रोत्साहन देकर आगे बढ़ाने के लिए इस योजना की शुरुवात की गई है। जिसके लिए खेल सामग्री बच्चो में वितरित कर दी गई है। साथ ही बास्केटबॉल कोर्ट तैयार कर लिया गया है। बच्चों के खेल की जानकारी देने के लिए निर्देशक भी तैनात होंगे। बच्चों को पढाई के साथ बच्चो को आधे-आधे घंटो पर खेल के लिए बास्केटबॉल कोर्ट पर भेजा जाएगा।