नोएडा से उत्तराखंड चार धाम जाने से पहले भक्तों को करना होगा यह काम, नहीं तो वापस भागना पड़ेगा

जरूरी खबर : नोएडा से उत्तराखंड चार धाम जाने से पहले भक्तों को करना होगा यह काम, नहीं तो वापस भागना पड़ेगा

नोएडा से उत्तराखंड चार धाम जाने से पहले भक्तों को करना होगा यह काम, नहीं तो वापस भागना पड़ेगा

Google Photo | उत्तराखंड चार धाम

Greater Noida News : गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने एक घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा 2024 के लिए सभी तीर्थयात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। यह नया नियम बेहतर यात्रा व्यवस्थापन और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू किया गया है। पंजीकरण की यह व्यवस्था चार धाम यात्रा की सुरक्षा, सुव्यवस्था और श्रद्धालुओं की बेहतर सेवा सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगी। उत्तराखंड सरकार की यह पहल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को प्रमुख प्राथमिकता देती है।

ऐसे करना होगा आवेदन
जिलाधिकारी वर्मा ने बताया कि चार धामों (गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ) की यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट पर या फिर 'Tourist Care Uttrakhand' मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होगा। बिना पंजीकरण किए तीर्थयात्रियों को निर्धारित चेकपॉइंट्स पर रोक दिया जाएगा और उन्हें आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

इसलिए लिया फैसला
पंजीकरण प्रक्रिया में श्रद्धालुओं को अपनी यात्रा की तिथि, गंतव्य और अन्य विवरण देने होंगे। जिलाधिकारी वर्मा ने कहा कि इससे चार धाम यात्रा वाले क्षेत्रों में भीड़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और तीर्थ स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं बनाई जा सकेंगी। उन्होंने टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों से अपने ग्राहकों का पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.