बाराही मेले में भगवत प्रशाद शर्मा हुए सम्मानित, ग्रेटर नोएडा से 30 सालों से नाता

गर्व की बात : बाराही मेले में भगवत प्रशाद शर्मा हुए सम्मानित, ग्रेटर नोएडा से 30 सालों से नाता

बाराही मेले में भगवत प्रशाद शर्मा हुए सम्मानित, ग्रेटर नोएडा से 30 सालों से नाता

Tricity Today | मेला समिति के पदाधिकारियों ने भगवत प्रशाद शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान प्रदान किया।

Greater Noida : प्राचीन बाराही माता के मंदिर में चल रहे ऐतिहासिक "बाराही मेले" के समापन समारोह हो गया है। जिसमें मेला समिति द्वारा भगवत प्रशाद शर्मा को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में उनके कार्यों की सराहना की गई।

कौन है भगवत प्रशाद शर्मा 
भगवत प्रशाद शर्मा मूलरूप से हरियाणा के ग्राम खाम्बी बृजधाम के निवासी हैं, लेकिन पिछले 30 वर्षों से वे ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं। गलगोटियास विश्वविद्यालय में मीडिया एक्ज़ीक्यूटिव के पद पर कार्यरत शर्मा का साहित्य के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके लेख और कविताएं समय-समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं, जैसे 'मातृशक्ति को नमन', 'गंगा मैया की गोद में बसती है भारत की महान संस्कृति', 'देश भक्ति की कविता शहीदों को नमन' आदि। कई मंचों पर अपनी रचनाएं सुनाने का अवसर मिलने के साथ-साथ सम्मानित भी किए जाने का गौरव प्राप्त है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.