किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक, प्राधिकरण पर हल्ला-बोल की तैयारी

Greater Noida : किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक, प्राधिकरण पर हल्ला-बोल की तैयारी

किसानों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक, प्राधिकरण पर हल्ला-बोल की तैयारी

Tricity Today | बैठक

Greater Noida : रविवार को भारतीय किसान यूनियन की एक मीटिंग दनकौर क्षेत्र के नवादा गांव में हुई, जिसकी अध्यक्षता धनीराम मास्टर ने की एवं संचालन नीरज सरपंच ने किया। जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के किसानों की समस्याओं जैसे 64.7% का अतिरिक्त प्रतिकर और 10% किसान कोटे के प्लॉट गांव में सीवर लाइन, सीसी रोड, श्मशान घाट, खेल के मैदान, आबादी निस्तारण पर चर्चा की गई।

किसानों के साथ सौतेला व्यवहार
पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि प्राधिकरण किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। एक भाई किसी परिस्थिति में अपना प्लॉट बेच देता है तो प्राधिकरण 10% का प्लॉट दे देते हैं, प्लॉट दूसरे भाई को नहीं देते है। खटाना ने आरोप लगाया है कि प्राधिकरण के अधिकारी गांव में विकास कार्य नहीं कराना चाहते हैं। गांव के युवा खेल में रुचि रखते हैं लेकिन प्राधिकरण खेल के मैदान नहीं बनाते हैं, जिसके कारण युवा खेल की प्रतिभाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

प्राधिकरण पर धरना देने की तैयारी
सुनील प्रधान ने कहा कि ग्रेटर नोएडा गांव में पंचायत व्यवस्था खत्म कर दी है। गांव में वृद्धा पेंशन आधार कार्ड विधवा पेंशन नहीं बन पा रहे हैं। जिससे गरीब मजदूरों का हनन हो रहा है, बहुत जल्दी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन होगा। जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अधिकारियों को कोई बाहर धरने पर बैठा कर ही कार्य करने होंगे।

यह किसान रहे मौजूद
इस बैठक में अनित कसाना, राजे प्रधान, बेली भाटी, महेश खटाना, योगेश भाटी, राजीव मलिक, सुनील प्रधान, संदीप अवाना, चंद्रपाल बाबूजी, सुनील प्रधान, सुरेंद्र ढाक, पीतम नागर, रजनीकांत अग्रवाल, संदीप खटाना, सुंदर खटाना अजीत, गैराठी इंदरजीत कसाना, राजमल विनोद, पंडित सोनू बैंसला, सोनू भाटी, नरेंद्र खटाना, दीपक चहल, निखिल खटाना, ललित खटाना, अनिल चौधरी, राजू चौहान मोनू पंडित, रोबिन नागर, इंद्रीश तुगलपुर, जरीफ धर्मपाल, स्वामी जयपाल भाटी, रविंद्र भाटी, विपिन तवर, नरेंद्र नागर आदि किसान उपस्थित रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.