भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर की बैठक, जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया जाएगा बड़ा आंदोलन

ग्रेटर नोएडा : भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर की बैठक, जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया जाएगा बड़ा आंदोलन

भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं को लेकर की बैठक, जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किया जाएगा बड़ा आंदोलन

Tricity Today | भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने की बैठक

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमिकरान वन ए में रविवार को भारतीय किसान यूनियन अमबावता की बैठक की गई। यह बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर और प्रताप नागर के नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान शहर के लोगों की समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा कंप्लीशन, मकान के ऊपर भारी पेनल्टी, सेक्टरों में चरमराई हुई सफाई व्यवस्था और कम्युनिटी सेंटर न बनने से शहर वासियों में नाराजगी है

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी नहीं दिया अतिरिक्त मुआवजा
इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण किसानों और नौजवानों का शोषण कर रहा है। किसानों का बढ़ा हुआ अतिरिक्त मुआवजा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी नहीं दिया गया है। सेक्टरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे है। संगठन के डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि संगठन को मजबूती देने के लिए लोगों को जोड़ा जा रहा है। जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ग्रेटर नोएडा के किसानों और शहर वासियों की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 

इन लोगो ने की सदस्यता ग्रहण 
इस संबंध में संगठन का विस्तार करते हुए योगिंदर मावी को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। दीपक नागर को जिला प्रभारी आईटी सेल, धर्मेंद्र भाटी को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मनोज भगत को नगर अध्यक्ष दादरी, भानु प्रताप को संरक्षक, पवन विश्वकर्मा को सेक्टर अध्यक्ष, प्रभुनाथ सिंह को प्रदेश सचिव, बिहार जिले प्रधान को ग्राम अध्यक्ष, रायपुर मनजीत कसाना को जिला कार्यकारिणी सदस्य, मुकेश मावी को ग्राम अध्यक्ष मडैया और अरुण मावी को महासचिव मडैया सहित सैकड़ों लोगों ने भारतीय किसान यूनियन अंबावता की सदस्यता ग्रहण की 

यह लोग रहे उपस्थित 
इस मौके पर राजेंद्र नागर, प्रताप नागर, बृजेश भाटी, कृष्ण नागर, लोकेश भाटी, राजकुमार रूपबास, मनोज भगत, कपिल कसाना, नितिन गुर्जर, विपिन कसाना, जयवीर नागर, देशराज गुर्जर, विपिन कुमार और अरुण लोहिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.