भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ फॉल्कंस ने 30.25 लाख रुपये में खरीदा

UP T20 League : भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ फॉल्कंस ने 30.25 लाख रुपये में खरीदा

भुवनेश्वर कुमार बने सबसे महंगे खिलाड़ी, लखनऊ फॉल्कंस ने 30.25 लाख रुपये में खरीदा

Google Photo | भुवनेश्वर कुमार

Uttar Pradesh News : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार यूपी टी-20 लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी चुने गए। रविवार को लखनऊ में आयोजित नीलामी में उन्हें लखनऊ फॉल्कंस ने 30.25 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा। भुवनेश्वर कुमार ने इस नीलामी में कई टीमों के बीच कड़ा संघर्ष किया। वह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें  लखनऊ फॉल्कंस टीम ने अपने साथ जोड़कर बाजी मार ली। लेग स्पिनर पीयूष चावला को नोएडा किंग्स ने खरीदा।


लीग में छह टीम लेंगी हिस्सा
यूपी टी-20 लीग का यह दूसरा सीजन है, जिसमें छह टीम हिस्सा ले रही हैं। पिछला सीजन अगस्त और सितंबर के बीच खेला गया था और अगला सीजन भी इसी समय पर आयोजित होने की संभावना है। इस लीग की टीमें हैं गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार, नोएडा सुपर किंग्स, लखनऊ फॉल्कंस, मेरठ मेवरिक्स, और काशी रुद्रा। भुवनेश्वर कुमार के अलावा इस लीग में ध्रुव जुरेल, समीर रिजवी, करण शर्मा, नितीश राणा, प्रियम गर्ग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी भी खेलते हैं। पहले सीजन की विजेता काशी रुद्रा थी।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो एक टी-20 मैच था। 34 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपना आखिरी टेस्ट 2018 में और वनडे 2022 में खेला था। भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी-20 मैचों में 90 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वे सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की तरफ से खेलते हैं और 2014 से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.