33 बाइक लगवाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का मुकादमा दर्ज करने का कोर्ट से हुआ आदेश

बाइक बोट घोटाला : 33 बाइक लगवाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का मुकादमा दर्ज करने का कोर्ट से हुआ आदेश

33 बाइक लगवाने के नाम पर 20 लाख की ठगी का मुकादमा दर्ज करने का कोर्ट से हुआ आदेश

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : देश के सवा दो लाख लोगों से कई अरब रुपये की ठगी करने वाली बाइक बोट घोटाले को अंजाम देने वाली गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज करने का आदेश गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिया है। 

गाजियाबाद निवासी एक पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किये जाने की कोर्ट में अपील की थी। घोटाले का मुख्य आरोपी संजय भाटी और बी. एन. तिवारी समेत 25 आरोपी इस समय गौतमबुद्ध नगर जेल में बंद हैं जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार हैं। कोर्ट ने कोतवाली दादरी पुलिस को मुकदमा दर्ज कर आख्या कोर्ट में प्रेषित करने का आदेश दिया है।

अधिवक्ता वीरेंद्र नागर ने बताया कि गाजियाबाद के विजय नगर निवासी अरविंद कुमार ने बाइक बोट स्कीम में 33 बाइक लगवाने के लिए 20 लाख 49 हज़ार 300 रुपये का निवेश गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी में किया था। कंपनी ने लोगों से बाइक चलवाने के नाम पर ली गई रकम को एक साल में दोगुना वापस करने का झांसा दिया था। झांसे में आकर देश भर के करीब सवा दो लाख लोगों ने अरबों रुपये निवेश कर दिये थे। इसी में ही ग़ाज़ियाबाद निवासी अरविंद भी शामिल थे। आरोप है जब उन्होंने निवेश की गई रकम कंपनी के अधिकारियों से वापस मांगी तो उनको धमकी दी गई। पीड़ित ने गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय से मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करवाने की अपील की थी जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट शशांक गुप्ता ने सुनवाई करते हुए कोतवाली दादरी पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।

घोटाले के 25 आरोपी अभी जेल में हैं, एक को मिल चुकी है ज़मानत, 4 अभी भी हैं फरार
बाइक बोट घोटाले के मुख्य आरोपी संजय भाटी की गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड कंपनी के कई एमडी और पार्टनर्स की पुलिस और EOW अब तक करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। इस मामले में अब तक कुल 30 आरोपियों के नाम सामने आए हैं जिसमें संजय भाटी और बीएन तिवारी समेत 26 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में खास बात यह है कि अब तक एकमात्र आरोपी सत्येंद्र भसीन को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है, बाकी 25 आरोपी अभी भी गौतमबुद्ध नगर की लुकसर जेल में बंद हैं। वहीं इस मामले में अभी 4 आरोपी फरार हैं जिसमें संजय भाटी की पत्नी दीप्ति बहल, विजेंद्र हुड्डा, भूदेव और लोकेंद्र शामिल हैं जिनकी पुलिस और EOW ( आर्थिक अपराध शाख) की टीम तलाश कर रही है। आरोपी विजेंद्र हुड्डा वर्तमान में विदेश में है जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पुलिस और जांच एजेंसियों के लिए बेहद मुश्किल है।
 
इन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश
पीड़ित अरविंद की अर्जी पर कोर्ट ने संजय भाटी, करनपाल, विजयपाल, महबूब आलम, राजेश भारद्वाज, विनोद सिंह, राजेश सिंह, हरीश, विनोद कुमार, विशाल, ललित, रविंद्र, लोकेंद्र, पुष्पेंद्र, विजय शर्मा, बिजेंद्र हुड्डा व अनिल कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अब जल्द ही कोतवाली दादरी पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.