Tricity Today | युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजनगर ने बबीता नागर का स्वागत किया
Greater Noida : बुधवार को बबीता नागर (Babita Nagar) का नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह जोरदार स्वागत हुआ है। यह खिलाड़ी मूल रूप से सादुल्लापुर गांव की निवासी है। नागर ने नीदरलैंड के रोटरडैम शहर में आयोजित 'वर्ल्ड पुलिस एन्ड फायर गेम्स' में स्वर्ण पदक जीता है। बबीता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं।
क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजनगर ने कहा, “हमारी बहन ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। सभी क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। इस जीत से स्पोर्ट्स में जो युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर रहे हैं, उनका हौसला बढेगा।”
इन जगहों पर हुआ स्वागत
बुधवार को बबीता नगर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। जहां शहर के लोग पहले ही गाड़ियों के काफिले के साथ खिलाड़ी के स्वागत के इंतजार में खड़े थे। जैसे ही बबीता नागर एयरपोर्ट से बाहर निकली लोगों ने उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। नोएडा में डीएनडी, मामूरा, गढ़ी चौखंडी, पृथला चौक, इटेड़ा गोल चक्कर, एक मूर्ति, रोजा जलालपुर, सैनी, सुनपुरा और बेदपुरा में जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत में यह लोग रहे शामिल
इस स्वागत कार्यक्रम में अजय प्रधान, फकीरचंद नागर, अजय चौधरी, रविन्द्र भाटी, मनुपाल बैसला, जोगिंदर चौधरी, सतन पहलवान, राजकुमार नागर, पप्पू प्रधान, अमरीश भाटी, मौजीराम नागर, यतेंद्र कसाना, दीपक नागर, श्यामसिंह नागर, अमरजीत तंवर, सरजीत तंवर आदि लोग शामिल थे।