Tricity Today | सुरेंद्र सिंह नागर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Greater Noida News : हरियाणा में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली शानदार जीत के पीछे पार्टी के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और सह प्रभारी राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर (MP Surendra Singh) की कड़ी मेहनत की चर्चा चारों ओर हो रही है। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और BJP संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया।
कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर माइक्रो लेवल पर काम
राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने ट्राईसिटी टुडे को बताया कि वे और धर्मेंद्र प्रधान पिछले छह महीनों से लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रहे थे। उन्होंने गांव-गांव और ढाणी-ढाणी जाकर लोगों से संपर्क किया और पार्टी के लिए समर्थन जुटाया। नागर ने कहा कि हमने बॉटम-अप अप्रोच अपनाई और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर माइक्रो लेवल पर काम किया।
फरीदाबाद और गुरुग्राम में दिखाया दमखम
सांसद नागर ने बताया कि उन्हें विशेष रूप से फरीदाबाद और गुरुग्राम की 16 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसमें तीन मेवात विधानसभा सीटें भी शामिल थीं। इसके अलावा, उन्होंने प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि BJP समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने 70 से अधिक सीटों पर जोरदार मेहनत की, जिसका परिणाम आज सबके सामने है।
राहुल गांधी फ्लॉप नेता साबित
नागर ने विपक्षी दल कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कहीं भी हरियाणा में दिखाई नहीं दी। उनके नेता आपस में ही मुख्यमंत्री पद के लिए लड़ रहे थे। राहुल गांधी पूरी तरह से फ्लॉप नेता साबित हुए हैं। सुरेंद्र सिंह नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी की ईमानदार और बेदाग छवि के कारण ही देश और पार्टी आगे बढ़ रही है। अब इसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनावों में भी BJP की जीत होगी।