भाकियू के जिला अध्यक्ष प्रदर्शन पर बैठे, टोल लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद

ग्रेटर नोएडा के लुहारली टोलकर्मियों से अभद्रता : भाकियू के जिला अध्यक्ष प्रदर्शन पर बैठे, टोल लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद

भाकियू के जिला अध्यक्ष प्रदर्शन पर बैठे, टोल लेने को लेकर शुरू हुआ विवाद

Tricity Today | Viral Video

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के दादरी टोल प्लाजा पर टोल ना देने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने टोल कर्मियों के साथ अभद्रता की है साथ ही टोल के बैरियर को भी तोड़ा है। जबरन टोल ऑफिस में घुसने की कोशिश की। इन सब में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बुलंदशहर का नाम सामने आया है। यह पूरी घटना ऑफिस में लगे कैमरे में कैद हो गई। क्या है पूरा मामला 
गौतमबुद्ध नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार को लुहारली टोल पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बुलंदशहर से टोल टैक्स लेने को लेकर विवाद हो गया था। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अपनी मांगों को लेकर टोल टैक्स पर प्रदर्शन करने लगे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझा बुझाकर मामला शांत कराया। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक 51सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरे रंग का गमछा पहने भारतीय किसान यूनियन के लोग टोलकर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं। चिल्लम चिल्ली के बीच 20 से 25 टोल पर जमा है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.