गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, समाज सेवा का अनूठा प्रयास

Greater Noida : गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, समाज सेवा का अनूठा प्रयास

गलगोटिया विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर, समाज सेवा का अनूठा प्रयास

Tricity Today | रक्तदान शिविर

Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय ने एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और राष्ट्रीय चैरिटेबल ब्लड सेंटर नोएडा के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ।

100 यूनिट रक्त किया जमा 
शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों और संकाय सदस्यों में सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक जुड़ाव की भावना को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर विश्वविद्यालय समुदाय के विभिन्न वर्गों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली और दिनभर में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिविर हमारे संस्थान के मूल मूल्यों का प्रतीक है, जो समाज की भलाई के लिए सहानुभूति और निस्वार्थ सेवा की संस्कृति को बढ़ावा देता है।

योगदान देने का अनूठा अवसर
विश्वविद्यालय की संचालन निदेशक, आराधना गलगोटिया ने छात्रों की परोपकारी भावना की सराहना करते हुए कहा कि आपके रक्त की एक बूंद किसी के जीवन को बचा सकती है। उन्होंने पाठ्यक्रम में सामुदायिक सेवाओं के महत्व पर भी जोर दिया।स्कूल ऑफ लिबरल एजुकेशन की डीन प्रोफेसर डॉ. अनुराधा पारासर के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर ने छात्रों को समाज की भलाई में योगदान देने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। इस तरह के आयोजन न केवल रक्त की आपूर्ति बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत करते हैं।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.