पुलिस से अनुमति लिए बगैर डांस करना लड़के-लड़कियों को पड़ा भारी, कोतवाली टीम मौके पर पहुंची और...

ग्रेटर नोएडा : पुलिस से अनुमति लिए बगैर डांस करना लड़के-लड़कियों को पड़ा भारी, कोतवाली टीम मौके पर पहुंची और...

पुलिस से अनुमति लिए बगैर डांस करना लड़के-लड़कियों को पड़ा भारी, कोतवाली टीम मौके पर पहुंची और...

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धूमधाम के साथ नए साल का जश्न मनाया गया। पुलिस कमिश्नरेट ने गाइडलाइन जारी की थी कि बिना अनुमति के कहीं पर भी कार्यक्रम नहीं किया जाएगा, लेकिन उसके बावजूद भी काफी लोगों ने पुलिस से नए साल जश्न मनाने को लेकर कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली। जिसकी वजह से पुलिस ने जगह-जगह पर पहुंचकर बिना अनुमति के हो रही पार्टी को बंद करवा दिया। 

नॉलेज पार्क के एक हॉस्टल का मामला
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित एक हॉस्टल में बिना अनुमति के पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। जहां पर लड़के और लड़कियां डांस कर रहे थे। डीजे की आवाज काफी तेज आ रही थी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डीजे को बंद करवाया और कार्यक्रम को भी रुकवा दिया। 

जिले में लागू है धारा 144
बताया जा रहा है कि नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने छात्र-छात्राओं से पूछा कि क्या तुम्हारे पास कार्यक्रम करने की अनुमति है, लेकिन कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण पार्टी को तुरंत रुकवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम करने से पहले आम जनता को पुलिस की अनुमति लेनी होगी। इसका मुख्य कारण यह भी है कि जिले में धारा 144 लागू है।

2 साल बाद मिला जश्न मनाने का मोका
आपको बता दें कि करीब 2 साल बाद नए साल का जश्न इतनी धूमधाम के साथ मनाया गया है। देश की जनता को वह पल याद है, जब घर में कैद थे और नए साल का जश्न फीका हुआ था। कोविड-19 के दौरान लोगों को आर्थिक मंदी और घर में कैद होने की दोहरी मार पड़ी थी, लेकिन अब सब पटरी पर आ रहा है। जिसकी वजह से देश की जनता काफी खुश है और धूमधाम के साथ एक बार फिर नए साल का जश्न मनाया गया।

नोएडा पुलिस की मेहनत सफल हुई
नोएडा पुलिस की मंशा है कि इस सुनहरे मौके को पानी में ना मिलाया जा सके। इसलिए नोएडा पुलिस के 200 जवान मैदान में तैनात किए गए हैं। 31 दिसंबर 2022 की शाम 4:00 बजे से लेकर 1 जनवरी 2023 की सुबह 6:00 बजे तक गौतमबुद्ध नगर में हाई अलर्ट जारी रहा। जिले की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से लेकर कॉन्स्टेबल तक मैदान में रहे।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.