Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा में थाना दनकौर क्षेत्र के रीलखा गांव में रहने वाले एक युवक ने जीजा पर मारपीट करने और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने जीजा से अपने उधार दिए पैसे वापस मांगे थे। इस पर जीजा ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। जीजा ने डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया। साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर भी डंडे बरसाए। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैसे मांगने पर जीजा हुआ आगबबूला
मूल रूप से पलवल के रहने वाले भीम नाथ ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि दनकौर के रीलखा गांव में उसकी ससुराल रहती है। वह पिछले कई सालों से अपनी ससुराल में रह रहा है। उसने बताया कि कई महीने पहले उसके जीजा ने उससे 20 हजार रुपये उधार लिए थे। वह पैसे लौटाने में लापरवाही बरत रहा था। पीड़ित का कहना है कि मंगलवार शाम को उसने आरोपी से अपने पैसे मांगे। इस बात से गुस्साए आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पीड़ित पर डंडों से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
जल्द होगी गिरफ्तारी
पीड़ित ने घायल अवस्था में थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। इस संबंध में पुलिस घायल युवक का मेडिकल कराया जा रहा है। पीड़ित ने अपने जीजा के खिलाफ तहरीर दी है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।