Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित जेकेजी पॉम कोर्ट के फ्लैट ओनर्स बिल्डर की मनमानी से तंग होकर रविवार को सोसाइटी गेट पर जमकर प्रदर्शन किया। बिल्डर ने ओनर्स पर मेंटीनेंस चार्जेस देने का दबाव बनाने के लिए सोसाइटी के पार्क एरिया की लाईट बंद करा दी और लिफ्ट समेत बाकी जरूरी सुविधाओं को भी बंद करने का नोटिस दिया है। यह आरोप सोसाइटी के निवासियों ने लगाया है।
निवासियों का आरोप
फ्लैट ओनर्स का कहना है कि बिल्डर ने अभी तक सोसाईटी में बेसिक सुविधाओं का इंतजाम तक नहीं किया है लेकिन फिर भी तरह तरह से हम पर मेंटीनेन्स चार्जेस देने का दबाव बना रहा है, जो कि सर्वथा गैर कानूनी है और हमारे अधिकारों का हनन है। इस प्रदर्शन में फ्लैट ओनर्स ने ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी से मांग की है कि बिल्डर के विरुद्ध कार्यवाही कर उसकी मनमानी को रोका जाए और सोसाईटी में मूलभूत सुविधायें जल्दी से जल्दी बहाल कराई जाएं।
फ्लैटओनर्स ने मुख्य बिंदु
फ्लैट ओनर्स को अभी तक NPCL के व्यक्तिगत मीटर कनेक्शंस नहीं मिले हैं।
पॉवर बैकअप का इंतजाम नहीं है। अभी तक पॉवर बैकअप के लिए जनरेटर तक इंस्टाल नहीं हुआ है।
सोसाइटी में अभी तक क्लब हाउस तैयार नहीं हुआ है और न ही स्वीमिंग पूल प्रयोग के लिए तैयार है। साथ ही पार्क एरिया का भी समुचित रख रखाव नहीं किया जा रहा है।
बहुत से फ्लैट ओनर्स की अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है।
सोसाईटी में जगह जगह निर्माण कार्य से निकला मलवा अभी तक जैसे का तैसा इकठ्ठा है, जिससे बच्चों और बुजुर्ग निवासियों के लिए माहौल असुरक्षित हो गया है।
बिल्डर द्वारा अभी तक कार पार्किंग अलॉट नहीं की गयी है।
बहुत से फ्लैट ओनर्स के लिए अभी तक इंटरकॉम सर्विसेस भी फंक्शनल नहीं हैं।