रवि काना गैंग को 35 लाख रुपये देने जा रहा था व्यापारी, पुलिस ने ऐसे की लोहा कारोबारी की रक्षा

Greater Noida : रवि काना गैंग को 35 लाख रुपये देने जा रहा था व्यापारी, पुलिस ने ऐसे की लोहा कारोबारी की रक्षा

रवि काना गैंग को 35 लाख रुपये देने जा रहा था व्यापारी, पुलिस ने ऐसे की लोहा कारोबारी की रक्षा

Tricity Today | रवि काना

Greater Noida News : बुधवार की रात को बीटा-2 कोतवाली पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। उस दौरान एक गाड़ी गाजियाबाद की तरफ से आई हुई दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रोका और जब चेकिंग की तो उसमें 35 लाख रुपये कैश मिला। यह देखकर पुलिस अधिकारी हैरान हो गए और व्यक्ति से पूछताछ करने लगे। पहले व्यक्ति ने बताया कि वह लोहा कारोबारी है और कारोबार की सिलसिले में पैसा लेकर जा रहा है। हालांकि, यह बात पुलिस अधिकारियों को हजम नहीं हुई और दोबारा पूछताछ की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ।

रवि काना गैंग ने मांगी मांगी रंगदारी
लोहा कारोबारी ने बताया कि वह गाजियाबाद का रहने वाला है और यह पैसा स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के लोगों को देने जा रहा है। उसको धमकी मिली है कि अगर उसने पैसा नहीं दिया तो सारा कारोबार ठप हो जाएगा। हालांकि, पुलिस ने कारोबारी की रक्षा की और इस मामले में पुलिस ने तत्काल रवि काना गैंग के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसी के साथ कारोबारी को 35 लाख रुपये भी बच सुरक्षित बच गए।

अनिल बंसल के रूप में हुई कारोबारी की पहचान
बीटा-2 थाना प्रभारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार के रात को अल्फा गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान गाजियाबाद नंबर की एक गाड़ी को रोका गया और चेकिंग की गई। गाजियाबाद निवासी लोहा कारोबारी की पहचान अनिल बंसल के रूप में हुई है। अनिल बंसल को रवि काना गैंग के शमशीर और मिंटू नागर ने धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में शमशीर और मिंटू नागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

रवि काना पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित
उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात से ही दबिश दी जा रही है। उनका कहना है कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में अब किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है। लगातार रवि काना गैंग के खिलाफ एक्शन हो रहा है। रवि काना इस समय भगोड़ा है और उसके ऊपर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम रखा है। मुनीन्द्र सिंह ने अपील की है कि अगर कोई आपको धमकी देता है तो तत्काल पुलिस को शिकायत दें।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.