पतंजलि कंपनी के ऐप से राशन खरीदना महिला टीचर को पड़ा महंगा, ठगों ने खाते से निकाले 38 हजार रुपए

ग्रेटर नोएडा : पतंजलि कंपनी के ऐप से राशन खरीदना महिला टीचर को पड़ा महंगा, ठगों ने खाते से निकाले 38 हजार रुपए

पतंजलि कंपनी के ऐप से राशन खरीदना महिला टीचर को पड़ा महंगा, ठगों ने खाते से निकाले 38 हजार रुपए

Google Image | Demo

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-एक में रहने वाले एक शिक्षिका के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिक्षिका ने कंपनी के एप पर दवाइयां और घरेलू सामान का ऑर्डर बुक किया था। सामान की डिलीवरी नहीं होने पर शिक्षिका ने कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया तो साइबर  ठगों ने बैंक खाते की डिटेल पूछकर 38 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत बीटा-2 कोतवाली पुलिस से की है।

ग्रेटर नोएडा की सेक्टर गामा-एक में कंचन बाला परिवार के साथ रहती है। वह शहर के एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। शिक्षिका ने बताया कि उन्होंने सोमवार को पतंजलि कंपनी के मी ऐप से कुछ दवाइयां और घरेलू सामान के लिए ऑर्डर बुक किया था। सामान की डिलीवरी नहीं होने पर उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकालकर कॉल की तो कॉलर ने कहां की सर्वर डाउन होने के कारण आपका ऑर्डर पहुंचने में समय लगेगा। जिसके चलते आपके पैसे रिफंड किए जाएंगे। 

आरोप है कि कॉलर ने एक ऐप डाउनलोड करने के लिए बोला और बैंक की डिटेल्स मांगी। जिसके कुछ देर बाद शिक्षिका के खाते से तीन बार में 38 हजार रुपए निकाल लिए गए। मोबाइल पर रुपए निकलने के मैसेज आने पर एक बार फिर उसी कस्टमर केयर नंबर पर कॉल की तो आरोपी कॉलर ने फिर से रुपए वापस करने का आश्वासन दिया और पेटीएम की डिटेल्स मांगी। लेकिन ठगी का अहसास होने पर शिक्षिका ने डिटेल्स देने से मना कर दिया और पुलिस में शिकायत की। शिक्षिका ने बीटा-दो कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत की है।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.